सी.एम.एस. एल्युमनाई इण्टरनेशनल मीट (यू.एस. चैप्टर) का भव्य ऑनलाइन आयोजन

0
50


लखनऊ, 19 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में ऑनलाइन आयोजित ‘सी.एम.एस. एल्युमनाई इण्टरनेशनल मीट (यू.एस. चैप्टर)’ में अमेरिका में उच्च पदों पर आसीन सी.एम.एस. के पूर्व छात्रों ने सी.एम.एस. के अपने स्कूली दिनों को याद करते हुए एक स्वर से कहा कि आज हम जो कुछ भी हैं उसमें सी.एम.एस. का बहुत बड़ा योगदान है। इस एल्युमनाई मीट में सी.एम.एस. के 40 से अधिक पूर्व छात्रों ने अपने सारगर्भित विचारों व अनुभवों से रूबरू कराया। एल्युमनाई मीट की अध्यक्षता सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व एम.डी. प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने की। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करायी। इस ऑनलाइन सम्मेलन में आयोजन ओपनिंग प्लेनरी सेशन, ब्रेकआउट सेशन एवं क्लोजिंग प्लेनरी सेशन के अन्तर्गत परिचर्चा सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सी.एम.एस. के पूर्व छात्र एवं क्लाउड इंजीनियरिंग, वाशिंगटन के डायरेक्टर श्री राजशेखर शुक्ला ,लाइफस्टाइल इण्टरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के वाइस प्रेसीडेन्ट श्री देवेश कुमार श्री प्रवल गोयल, सी.एफ.ओ., टेकट्रान्स, ह्यूस्टन, टेक्सास, श्री अनुराग खरे, असिस्टेन्ट वाइस प्रेसीडेन्ट, स्टेट स्ट्रीट बैंक एण्ड ट्रस्ट, बोस्टन,एवं पूर्व छात्रों सुश्री इला श्रीवास्तव, मल्लिका सक्सेना, अलका दीक्षित, तन्वी निखर, रोहन खंडूजा, श्रीवत्स शुक्ला, देवोत्रा चक्रवर्ती, गौरव शुक्ला आदि ने बड़े उत्साह से अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि हमारे इन्हीं छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के कठिन परिश्रम की बदौलत सी.एम.एस. आज अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने सभी पूर्व छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सी.एम.एस. के इण्टरनेशनल रिलेशन्स डिपार्टमेन्ट के हेड डा. शिशिर श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here