सी.एम.एस. में ‘कैरियर डे’ का आयोजन 22 अप्रैल को- हरि ओम शर्मा

0
82

लखनऊ, सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में छात्रों व अभिभावकों के मार्गदर्शन हेतु ‘कैरियर डे’ का भव्य आयोजन 22 अप्रैल, रविवार को प्रातः 9.30 बजे से सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया जा रहा है। यह आयोजन कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को अपनी रुचि के अनुसार उपयुक्त कैरियर चुनाव करने हेतु मार्गदर्शन प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा, साथ ही साथ अभिभावकों व शिक्षकों को तमाम तरह की जानकारियाँ उपलब्ध करायेगा। लखनऊ के सभी विद्यालयों के छात्र, शिक्षक व अभिभावक इस आयोजन में निःशुल्क भाग ले सकते हैं। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस वैश्वीकरण के इस दौर में भावी पीढ़ी के लिए कैरियर की अनन्त संभावनाएं हैं तथापि देश-विदेश की उच्च स्तरीय शिक्षा भी अब प्रत्येक छात्र की पहुंच के भीतर है। ऐसे में छात्रों को प्रेरित करने एवं अपनी रुचि के अनुसार सर्वश्रेष्ठ कैरियर चयन हेतु मार्गदर्शन प्रदान करना ही इस ‘कैरियर डे’ का मुख्य उद्देश्य है।
श्री शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में विभिन्न संगठनों, उद्योग प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों, सलाहकारों एवं मनोवैज्ञानिकों की भागीदारी देखने को मिलेगी जो छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के उपयुक्त कैरियर चयन हेतु मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इसके अलावा छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों को विभिन्न प्रकार की समूह चर्चा, टाॅक शो, विशेषज्ञ वार्ता एवं व्यक्तिगत परामर्श द्वारा छात्रों को विभिन्न कैरियर विकल्पों पर गहराई से जानने का एक अवसर प्राप्त होगा, साथ ही साथ विभिन्न कैरियर विकल्पांे के स्टाल भी लगाये जायेंगे, जहा पर छात्र अपनी रूचि के अनुसार विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। कैरियर डे के अन्तर्गत एकाउन्टिंग, एडवरटाइजिंग, एअर होस्टेस, एनीमेशन, आर्किटेक्चर, बीएमएस, बीएमएम, काल सेन्टर ट्रेनिंग, कैटरिंग एवं होटल मैनेजमेन्ट, कम्पनी सेक्रेटरी, चार्टड एकाउन्टेन्सी, सिविल सर्विसेज, आई.आई.टी/जे.ई.ई. में सफलता के सूत्र, इवेन्ट मैनेजमेन्ट, फैशन डिजाइनिंग, फिल्म मेकिंग, फाइनेंस एवं बैंकिंग, आई.टी. हार्डवेयर/साफ्टवेयर, लाॅ इन्ट्रेन्स, मैनेजमेन्ट कोर्सेज, मैक्स जीआरई/मैक्स, जीएमएटी/एसएटी, मेडिकल कोर्सेज, मर्चेन्ट नेवी, मल्टीमीडिया, विदेश में शिक्षा, पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स, स्काॅलरशिप, स्टडी लोन, स्टडी एब्राड, ट्रेवेल्स एण्ड टूरिज्म, अण्डरग्रेजुएट प्रोग्राम्स आदि अनेक क्षेत्रों में कोर्स तथा एडमीशन पद्धति की विस्तृत जानकारियाँ प्राप्त होंगी।
श्री शर्मा ने बताया कि ‘कैरियर डे’ के अन्तर्गत छात्रों व अभिभावकों के मार्गदशर््न हेतु विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञ खासतौर से पधार रहे हैं जिनमें श्री जयन्त कृष्णा, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं चीफ आॅपरेटिंग आॅफीसर, एन.एस.डी.सी., श्री प्रशान्त शर्मा, आई.ए.एस., चीफ डेवलपमेन्ट आॅफीसर, लखनऊ, डा. धीरज संघई, सीनियर प्रोफेसर, कम्प्यूटर साइन्स, आई.आई.टी. कानपुर, प्रो. शिरीन अब्बास, ब्यूरो चीफ, द इण्डियन आब्सर्वर, अमेरिकन न्यूज पोर्टल, श्री सौरभ सिंह, आई.सी.ए.आई. लखनऊ, श्री संदीप कुमार रापरा, आफिस इन्चार्ज, आई.सी.एस.आई. लखनऊ चैप्टर, डा. विक्रम सिंह, प्रो-चांसलर, नोएडा इण्टरनेशनल यूनिवर्सिटी, श्री मनीष त्रिपाठी, फैशन डिजाइनर, ब्रिगेडियर हरीश गर्ग, सेन्ट्रल कमाण्ड, फ्लाइट लेफ्टिनेन्ट सुश्री उर्मिला, श्रीमती रूपाली बख्शी, जूनियर मैनेजर, एंगलो ईस्टर्न शिप मैनेजमेन्ट, श्री गौरव चिकर, डायरेक्टर, मान्या एब्राड, लखनऊ, श्री नदीम अहमद खान, डायरेक्टर, इन्स्टीट्यूट आॅफ यूरोपियन लैग्वेजेज एण्ड कन्सल्टेन्सी, लखनऊ, सुश्री शिवानी मुखर्जी, रीजनल एडवाइजर, यूनिवर्सिटी आॅफ लीड्स, श्री देवेश आनन्द, कन्ट्री एडवाइजर, यूनिवर्सिटी आॅफ ब्रिस्टल, सुश्री नीलांजना शाह, कन्ट्री एडवाइजर, ट्रिनिटी कालेज डबलिन, सुश्री सुप्रिया सैमसन, सीनियर इण्टरनेशनल आॅफीसर, यूनिवर्सिटी कालेज, डबलिन, श्रीमती शिप्रा आनन्द, फाउण्डर डायरेक्टर, एकेडमी फार फैशन कैरियर, श्री समन्यवय द्विवेदी, एडवोकेट, सुश्री हिना जेठनन्दानी, सीनियर मैनेजर, आउटरीच, अशोका यूनिवर्सिटी, ग्रुप कैप्टन प्रफुल्ल चंद्र, एविएशन कैरियर काउंसलर, इण्डियन एयर फोर्स, प्रो. आर रविशंकर, नोडल आॅफीसर, एडवान्स्ड प्लेटफार्म फाॅर रिसर्च, श्री विपुल गौड़, रेडियो जाॅकी, रेडियो मिर्ची, श्री रमन शर्मा, डायरेक्टर, एम.ए.ए.सी. लखनऊ, सुश्री प्रीति कालरा, सीनियर स्टाफ आॅफिसर टू मैनेजमेंट, श्री विकास चड्ढा, श्री रितुराज जुनेजा डायरेक्टर इनरोलमेंट, यू.पी.ई.एस.।
श्री शर्मा ने बताया कि यह आयोजन छात्रों के लिए बेहतर भविष्य की संभावनाओं को जानने-समझने एवं शिक्षा के क्षेत्र में क्रान्तिकारी उपलब्धि और प्रगति से अवगत कराने के लिए आयोजित किया रहा है तथापि 22 अप्रैल को प्रातः 9.30 बजे से अपरान्हः 1.30 बजे तक लखनऊ के सभी छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के लिए निःशुल्क उपलब्ध रहेगा। श्री शर्मा ने बताया कि यह आयोजन छात्रो को न सिर्फ भावी कैरियर के सम्बन्ध में सही-गलत का निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करेगा। छात्रों को अपनी योग्यता, क्षमता व आकांक्षा के अनुरूप कैरियर चयन का निर्णय लेना चाहिये न कि उसे भाग्य पर छोड़ देना चाहिए। इस दिशा में यह कैरियर फेयर छात्रों के लिए एक स्वर्णिम अवसर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here