कैंट स्थित दिलकुशा में दीवार गिरने की सूचना मिलते ही तुरंत मंडलायुक्त मौके पर पहुंच कर लिया घटना स्थल का जायजा

0
102

लखनऊ (सूचना विभाग), मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने आज अत्यधिक वर्षा होने के दृष्टिगत सुबह 4 बजे से शहर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कैंट स्थित दिलकुशा में दीवार गिरने की सूचना प्राप्त होते ही मण्डलायुक्त दिलकुशा पहुँची। मण्डलायुक्त द्वारा दुर्घटना स्थल का जायजा लिया गया। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना कल रात से हो रही बारिश के कारण निर्माणाधीन दीवार के गिरने से हुई। इस दुर्घटना में 9 लोगो की मृत्यु और 2 लोग घायल हुए है। घायलों को सिविल हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों द्वारा दोनों घायलों को खतरे के बाहर बताया गया है।

मण्डलायुक्त ने सिविल अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और डॉक्टर को निर्देश दिया गया कि घायलों को उच्च उपचार मुहैया कराया जाए।

मण्डलायुक्त ने इंजीनियरिंग कॉलेज जानकीपुरम, राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, रिवरफ्रंट कॉलोनी फैजुल्लागंज के गणेश पुरम कॉलोनी शक्ति नगर ढाल, बाढ़ पंपिंग स्टेशन बैरल 3 कुकरेल स्थानों के निरीक्षण किया और साथ ही साथ जलकल विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान फैजुल्लागंज में देखा गया कि नाले के ऊपर अवैध निर्माण कराया गया है उन्होंने तत्काल अवैध निर्माण तोड़ने के निर्देश दिए गए और साथ ही साथ बताया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण व अवस्थापना से गोमती नगर ड्रेनेज का काम और फैजुल्लागंज में ड्रेनेज के काम के लिए 30 करोड़ रूपए जो स्वीकृत हुए हैं उससे तत्काल कार्य कराया जाए और समस्या से निजात दिलाया जाए।

 निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जानकीपुरम/टेढ़ी पुलिया पंपिंग स्टेशन में क्षमता वृद्धि सबंधित डीपीआर बनाने के निर्देश दिये और ड्रैनेज के जो कार्य लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत है उस कार्य को तत्काल कराया जाए। उन्होंने बताया कि राजकीय चिकित्सालय,

सीएससी, पीएससी 24 घंटे खुले रहेंगे और हाई अलर्ट पर रहेंगे। जल जनित रोगों के उपचार की व्यवस्था अपने अस्पताल में सुनिश्चित करालें और औषधि इत्यादि की व्यवस्था, रोगी वाहन की व्यवस्था भी सुनिश्चित करा ली जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here