Friday, November 29, 2024
No menu items!

सेवा संकल्प द्वारा विश्व मृदा दिवस के अवसर पर आयोजित हुई कला प्रतियोगिता

सेवा संकल्प द्वारा विश्व मृदा दिवस के अवसर पर आयोजित हुई कला प्रतियोगिता

देश प्रतिदिन

सेवा संकल्प द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से विश्व मृदा दिवस 2023 के अवसर पर आयोजित कला प्रतियोगिता
लखनऊ. आज दिनांक 5 दिसंबर 2023 को सेवा संकल्प द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से लखनऊ के सरकारी गैर सरकारी 15 विद्यालयों में विश्व मृदा दिवस 2023 के अवसर पर कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I कला प्रतियोगिता का विषय से SAVE SOIL-SOURCE OF LIFE रखा गया I संबंधित विषय पर बच्चों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया I
इस कार्यक्रम के संयोजक एवं सेवा संकल्प के संस्थापक श्री शिव कुमार श्रीवास्तव जी ने कहा कि 15 विद्यालयों में आयोजित कला प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र विजेताओं को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर उत्साहवर्धन किया गया I सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं सहयोगी शिक्षिकाओं को उपहार स्वरूप स्मृति चिन्ह देकर कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया साथ ही सेवा संकल्प के संस्थापक ने स्टेट बैंक द्वारा इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने के लिए भी धन्यवाद किया I सेवा संकल्प के संस्थापक श्री शिव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम करने का उद्देश्य विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को प्राकृतिक संपदा के बचाव के लिए जागरूक करना है I कार्यक्रम की सफल आयोजन में अनुपमा वर्मा ,मंजू धर, इरा गुप्ता ,सुजीत, उत्कर्ष वर्मा, वायलेट बेंजामिन, लिपिक चटर्जी, कंचन, मेरीटोनी, टीना फ्लोरेंस, सीमा मिश्रा ,अखिल सेमवाल ,ममता सिंह,अनीता सूद एवं अनुराधा शर्मा का मुख्य सहयोग रहा । इस प्रतियोगिता में रेड रोज़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, विष्णु लोक कॉलोनी, डी ब्लॉक राजाजीपुरम, विनय खंड 3, द अवध स्कूल विपुल खंड, बालिका विद्यालय चारबाग, करामात मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज निशातगंज, करामात पब्लिक इंटर कालेज, रेडियंट पब्लिक स्कूल कल्ली पश्चिम, सेंट एंटोनी इंटर कॉलेज अभिषेकपुरम, मदर वेरोनिका विद्या विकास गोले मार्केट, सेंट एंटोनी इंटर कॉलेज अलीगंज, जनता गर्ल्स इंटर कॉलेज आलमबाग, एलेन हाउस पब्लिक स्कूल तेलीबाग, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीकेटी वा चिनहट विद्यालय शामिल हुए।

ताइवान के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, एक चीनी वाई-8 टोही विमान ने शनिवार को ताइवान के वायु रक्षा क्षेत्र के दक्षिणी-पश्चिमी खंड में प्रवेश किया। फोकस ताइवान ने सूचना दी है कि चीनी विमान ताइवान और डोंगसा द्वीप समूह के बीच हवाई क्षेत्र में घुसा, जो ताइवान द्वारा नियंत्रित हैं और ये दक्षिण चीन सागर में स्थित है। रक्षा मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस महीने में यह पांचवीं बार था कि इस तरह की घटना 1 फरवरी, 2, 4 और 5 को हुई थी। बीजिंग में ताइपे पर दबाव बढ़ने के कारण इस क्षेत्र में नए तनाव के कारण तनाव बढ़ गया है। हाल ही में चीन ने धमकी दी कि ताइवान की स्वतंत्रता का मतलब युद्ध है। चीन के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू कियान ने 28 जनवरी को “ताइवान की आज़ादी” चाहने वाले लोगों को आगाह किया और कहा कि जो लोग आग से खेलते हैं वे खुद को आग लगा लेंगे और ताइवान स्वतंत्रता’ की तलाश का मतलब युद्ध के अलावा कुछ भी नहीं है।