एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की इंस्पिरेशनल स्टोरी पर आधारित दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इसमें दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी बहुत इंप्रेसिव लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म में दीपिका के फर्स्ट् लुक जारी होने के बाद से ही उनके फैन्स इस फिल्म को लेकर खासे एक्साइटेड थे। इससे पहले दीपिका पादुकोण ने कल अपने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट शेयर की थीं, जिसमें उन्होंने फिल्म के ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने का जिक्र किया था। लक्ष्मी अग्रवाल ने जिस तरह से अपनी जिंदगी में एसिड अटैक के बाद संघर्ष किया और सिस्टम से लड़ाई लड़ी, उसे दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म में मालती के किरदार में खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है। ट्रेलर में नजर आ रहा है कि दीपिका ने इस किरदार में जान डालने के लिए कितनी कड़ी मेहनत की है। यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हो रही है।
छपाक’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान दीपिका पादुकोण ने कहा, ‘मैं खुशनसीब हूं कि मैं लक्ष्मी और दूसरे एसिड अटैक सर्वाइवर्स से मिली। मैंने उनका जज्बा देखा, जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। मैं उनकी संजीदगी देख सकती थी। मेघना ने इस फिल्म में जितनी इमानदारी से कहानी बयां की है, वह काबिले तारीफ है। मुझे अच्छी तरह से याद है कि मेघना ने मुझे इस फिल्म की स्क्रिप्ट के पहले दो पेज पढ़कर सुनाए थे और मैंने तभी इसे करने के लिए हां कह दिया था। आमतौर पर ऐसा नहीं होता।’
गौरतलब है कि लक्ष्मी अग्रवाल पर ये हमला तब हुआ था, जब वह सिर्फ 15 साल की थीं। गुड्डा नाम के 32 वर्षीय आदमी ने लक्ष्मी से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश की थी और उनके इनकार के बाद उसने लक्ष्मी पर तेजाब फेंक दिया था। लक्ष्मी अग्रवाल के लिए के लिए यह समय बेहद मुश्किल था। लेकिन उन्होंने हौसला नहीं हारा। उन्होंने एसिड अटैक के खिलाफ 27,000 सिग्नेचर इकट्ठे किए थे और अदालत में तेजाब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पिटीशन दायर की थी। इस मामले को लक्ष्मी अग्रवाल लोअर कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक लेकर गईं थीं। उनकी पिटीशन के बाद सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय और राज्य सरकारों से तेजाब की बिक्री को रेगुलेट करने का आदेश दिया। साथ ही कोर्ट ने संसद से एसिड अटैक के मामलों में कार्रवाई को आसान बनाने के लिए कहा। फिल्म के ट्रेलर में लक्ष्मी का रियल लाइफ स्ट्रगल बखूबी देखा जा सकता है। इस किरदार को दीपिका ने अपनी अदाकारी से पूरी तरह से जीवंत कर दिया है।
लक्ष्मी अग्रवाल के पार्टनर आलोक दीक्षित, जो जर्नलिस्ट से अब सोशल एक्टिविस्ट बन चुके हैं, का कहना है,
‘मैं फिल्म देख चुका हूं। इसका ट्रेलर फिल्म के बारे में काफी कुछ कहता है। लक्ष्मी ने क्या कुछ सहा और अभी उनकी लाइफ कितनी बदल चुकी है, यह सबकुछ ट्रेलर में दिखाया गया है। फिल्म में विक्रांत ने मेरा किरदार निभाया है, जिसका नाम अमोल है। विक्रांत ने बहुत अच्छा किरदार निभाया है। ट्रेलर आने के बाद मैंने उन्हें इस बारे में मैसेज किया। मैं विक्रांत से नहीं मिला था, लेकिन मेघना गुलजार से फिल्म को लेकर बहुत बात हुई थी। फिल्म में न्यूट्रल टोन दिखाई दे रही है। इसमें एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी की कुछ सालों की जर्नी दिखाई गई है। इसे पॉजिटिव इस सेंस में कहा जा सकता है कि जिंदगी में इतना कुछ झेलने के बाद भी मालती मुस्कुराती हुई नजर आती है, उसमें हिम्मत है, जीने का हौसला है।’