चौकीदार से भागीदार बन गए मोदी : राज बब्बर, पीएम के लखनऊ दौरे पर बोला हमला

0
128

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो दिवसीय दौरे को लेकर सोमवार को कांग्रेस प्रदेश राज बब्बर ने जम कर हमला बोला और पीएम के अंदाज़ में ही बोलते हुए ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी पर सवाल खड़े किए। पहले अमित शाह के दौरे पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि उनके काफिले के आगे छात्र-छात्राओं की बेरहमी से पिटाई की जाती है और नारा लगाते है बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ। पीएम मोदी के दौरे पर सवाल पूछते हुए कहा कि राहुल गाँधी के सवालों का जवाब ना दे कर प्रधानमंत्री इधर-उधर के मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे है। 2014 में मोदी 2 करोड़ रोजगार देने का वायदा करके सत्ता में आए थे और अब चुनावी वर्ष में उद्योगपतिओं की नुमाइश करके 2 लाख नौकरियां देने का ढोंग कर रहे है। अमर सिंह का नाम लिए बगैर कहा कि बीमार आदमी की गवाही से सत्ता मिलने वाली नहीं है। पीएम मोदी और सीएम योगी को कटहरे में खड़ा करते हुए कहा कि यदि राहुल मुझे आज़ादी दे दे तो मैं इनसे अच्छा नाटक कर के दिखा सकता हूँ।

राफेल सौदे पर तंज़ कसते हुए बब्बर ने कहा कि जो कम्पनी साईकिल तक बनाना नहीं जानती उसे रॉकेट बनाने की मंजूरी दे दी जिससे उनके भागीदार होने का साफ पता चलता है जबकि राहुल गाँधी ने कभी किसी उद्योगपति के साथ फोटो तक नहीं खिचवाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here