क्षेत्र में हुई वर्ष से आया सैलाब, जगह जगह पानी देख भयावह हुए दिखे लोग

0
45

क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश की जद में आए सैकड़ों कच्चे मकान, दुकानों व घरों में घुसा बारिश का पानी मौदहा हमीरपुर। बीती रात से क्षेत्र में शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने क्षेत्र में कहर मचा रखा है, जानकारों के मुताबिक इस वर्ष की सबसे भयावह बारिश हुई है जिससे घरों मकानों सहित दुकानो में बारिश का पानी घुस गया है। कहीं कच्चे मकान गिरने से जानवरों की मौत हुई है तो कहीं दुकानों को अपनी जद में लेकर तबाह कर दिया है।सुबह से शुरू हुई जोरदार बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई है। कस्बे के सिचौलीपुरवा, रागौल, फत्तेपुर सहित आसपास के इलाको में पानी ही पानी दिखाई पड़ रहा था, अगर बात करें किसानों की तो उनको जरूर फायदा होगा पर आमजनमानस का भारी नुक्सान हुआ है। बुधवार को सुबह हुई जोरदार बारिश ने गरीबो के आशियाने को उजाड़ दिया है। सुबह लगातार दो घंटे तक चली मूसलाधार बारिश से गली कूचों व चौराहो की सड़कों पर पानी ही पानी दिखाई दे रहा था, क़स्बे के हुसैनगंज मोहल्ले स्थित नरहिया रोड नदी का रूप धारण किए हुए थी, नाली नालों सहित मुख्य मार्ग पर पानी ही पानी दिख रहा है, वहीं हाल ही मे बन रही कपसा मार्ग की सड़क बारिश की जद में आ गई है, जगह जगह पर कटान व धंसती हुई दिखाई दी उक्त सड़क पर लगे मसाले की दष्ट मार्ग के किनारे बह आई जिसके कारण मुख्य मार्ग में गड्ढे ही गड्ढे हो गए जो उक्त सड़क कहीं न कहीं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती दिखाई दे रही है। जो जांच का विषय है। वहीं रिहायशी इलाके कम्हरिया, मांचा, मदारपुर सहित नरायच में पानी ही पानी भर गया जिससे कई जगहों का संपर्क मार्ग टूट गया। वहीं रहमानिया इंटर कालेज के पीछे से निकले बलेडी़ नाले ने नदी का रूप धारण कर की खेतो को अपनी जद में ले लिया है जिसका पानी बस्ती के अंदर घुस गया है लेकिन जनहानि नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here