क्राइम ब्रांच ने बुधवार को तस्करी कर पानीपत ले जाए जा रहे 12 बच्चों को मुक्त करा लिया। पुलिस ने मानव तस्करी करने वाले पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जिनसे गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
एडीसीपी पूर्वी सै. कासिम आब्दी के मुताबिक बच्चों की तस्करी किए जाने की सूचना मिली थी। इस आधार पर फैजाबाद रोड स्थित इन्दिरानहर के पास चेकिंग लगाई गई थी। जिसमें बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस को रोका गया। पड़ताल करने पर बस में से 12 बच्चे मिले। जिन्हें जबरन पानीपत ले जाया जा रहा था। एडीसीपी के मुताबिक तस्करी में पूर्णिया जलालगढ़ निवासी राहिल, मझगवां निवासी गुलफराज, मो. नश्तक, शाकिर आलम और मो. शहनवाज को पकड़ा गया।तस्करों के चंगुल से मुक्त हुए बच्चों ने बताया कि राहिल और उसके साथियों ने हरियाणा के पानीपत स्थित फैक्ट्री में काम दिलाने का भरोसा दिया था। एडीसीपी के अनुसार रिहा कराए गए बच्चों की उम्र 13 से 17 साल के बीच है। सभी को बाल संप्रेक्षण गृह भेजते हुए उनके परिवार को सूचना दी गई है। वहीं, तस्करों से उनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।