अरोपियों ने व्यापारी पर मिलावटी सोना बेचने का बनाया दबाव
लखनऊ। संवाददाता कुंदन सिंह
चौक के तीन सराफा व्यापारियों पर चांदी रिफाइनरी कारखाना चलाने वाले व्यापारी की पत्नी ने 30 किलो चांदी हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया है।
पुराना गणेशगंज निवासी अमित अग्रवाल का चौक बाजार में कारखाना है। उनकी पत्नी अंजू अग्रवाल के मुताबिक लोकेश, भुवनेश और पंकज अग्रवाल सोने का कारोबार करते हैं। जिनसे अमित के व्यापारिक संबंध हैं। अंजू के अनुसार आरोपियों ने सोने का व्यापार करने पर मुनाफ की बात कही थी। साथ ही वह लोग अमित से चांदी भी लेते थे। तीन साल में किये गये चांदी के लेन देन का आरोपियों ने हिसाब नहीं किया। अंजू के मुताबिक 10 जून को अमित ने श्यामजी ज्वैलर्स को तीस किलो चांदी बेची थी। रुपये मांगने पर श्यामजी ज्वैलर्स के मालिक ने बताया कि पंकज अग्रवाल पेमेंट करेंगे। वहीं, पंकज टाल मटोल करने लगे। इंस्पेक्टर चौक विश्वजीत सिंह ने बताया कि अंजू की शिकायत पर पंकज, लोकेश और भुवनेश के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत व जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।