क्लोदिंग ब्रांड ‘तिलसिम’ हुआ लांच, आकर्षक परिधानों का है एक्सक्लूसिव शोरूम

0
153

सारांश 

 यूं तो मतभेद होना इंसानी रिश्तों की फितरत है और बात जब सास-बहू के रिश्तों की आए तो इस रिश्ते को लेकर सामाजिक ताने-बाने ने एक नकारात्मक अवधारणा बना रखी है। युवा श्रीमती सागरिका मेहरोत्रा ने अपने मॉडर्न ख्यालात को अपनी सास श्रीमती नमिता मेहरोत्रा के अनुभवों के ताने बाने पर कसना शुरू किया तो संवर कर एक ब्रांड निकला तिलिस्म बाय सागरिका मेहरोत्रा। 

 

विस्तार 

 यूं तो मतभेद होना इंसानी रिश्तों की फितरत है और बात जब सास-बहू के रिश्तों की आए तो इस रिश्ते को लेकर सामाजिक ताने-बाने ने एक नकारात्मक अवधारणा बना रखी है। युवा श्रीमती सागरिका मेहरोत्रा ने अपने मॉडर्न ख्यालात को अपनी सास श्रीमती नमिता मेहरोत्रा के अनुभवों के ताने बाने पर कसना शुरू किया तो संवर कर एक ब्रांड निकला तिलिस्म बाय सागरिका मेहरोत्रा। तिलसिम बाय सागरिका मेहरोत्रा भारतीय युवाओं के लिए हवा के झोंके के मानिंद है। रविवार को हजरतगंज स्थित सप्रूमार्ग पर तिलसिम बाय सागरिका मेहरोत्रा का उद्घाटन हुआ। यहां महिलाओं के लिए भारतीय परिधान की एक विशिष्ट रेंज उपलब्ध होगी। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री श्री दानिश अंसारी और माननीय उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक की पत्नी श्रीमती नम्रता पाठक ने अपनी उपस्थिति से शोभा बढ़ाई और डिजाइन्स का अवलोकन भी किया।

पारंपरिक और आधुनिक अवयवों के सथ एक ऐसे पैटर्न पर कपड़े डिजाइन करता है तिलसिम 

तिलसिम बाय सागरिका मेहरोत्रा डिज़ाइन के पारंपरिक और आधुनिक अवयवों के सथ एक ऐसे पैटर्न पर कपड़े डिजाइन करता है, जो कश्मीर के बागीचों और जोधपुर के शाही महलों से प्रेरित हैं। तिलसिम द्वारा डिज़ाइन की गई रेंज में शरारा, सूट, लहंगा, गाउन, साड़ी और को-ऑर्ड सेट के लिमिटेड एडिशन उपलब्ध हैं, जिनकी शुरूआत ₹4000 से होती है। तिलसिम की को-फाउंडर एवं हेड डिजाइनर, श्रीमती सागरिका मेहरोत्रा ने कहा, “तिलसिम ऐसे कपड़े तैयार करता है जो पूरी तरह से घर पर तैयार की जाती हैं। हमारे यहां हर परिधान मॉडर्न व ट्रेडिशनल डिज़ाइन के फ्यूज़न से बना है और साथ में इनके आरामदायक व क्वालिटी से भरपूर होने का का अपूरा ध्यान रखा गया है। 

अपना खुद का ब्रांड लॉन्च करना हमेशा से मेरा सपना रहा है – सागरिका मेहरोत्रा

सागरिका ने कहा कि अपना खुद का ब्रांड लॉन्च करना हमेशा से मेरा सपना रहा है, और मैं मेरी मां जैसी सास की बहुत आभारी हूँ, जिनके सहयोग के चलते ही मेरा यह सपना पूरा हो सका है। वह ब्रांड लॉन्च के इस पूरे सफर में मुझे सहारा देने के लिए पूरी शिद्दत से डटी रहीं।

तिलसिम शब्द का मतलब तुर्की भाषा में है मोह और आकर्षण 

तिलसिम की को-फाउंडर श्रीमती नमिता मेहरोत्रा ने बताया कि, तिलसिम तुर्की भाषा का शब्द है। इसका अर्थ है “मोह और आकर्षण,” यह दोनों ही हमारे ब्रांड की उत्पत्ति का आधार हैं। इतने प्यार और ध्यान के साथ सागरिका और मैंने ग्राहकों के लिए कई डिजाइन्स में भारतीय शैलियों का टच देते हुए एक शानदार फ्यूजन बनाया है।

तिलसिम कलेक्शन में जल्दी ही मेन्स व किड्स वियर की रेंज भी मिलेगी 

उन्होंने यह भी बताया कि जल्दी ही स्टोर में मेन्स व किड्स वियर की रेंज को भी तिलसिम कलेक्शन में शामिल किया जायेगा। उन्होंने अपने दोस्त जैसी बहु की प्रशंसा करते हुए कहा कि सागरिका का क्रिएटिव माइंड और बारीक नज़रिया तिलसिम के सभी लिबासों को एक दूसरे से अलग बनाता है। साथ ही इन्हें फैशन के ट्रेंड की भी काफी जानकारी है। मुझे आशा है तिलसिम के परिधान आप सभी के दिलों व आपके के घरों के वार्डरोब में अपनी एक अलग जगह बना पाएंगे।

Translation in English:- 

TILSIM by Sagarika Mehrotra – A Brand By Mother-in-Law & Daughter-in-Law Duo To Redefine Indian Wear

Lucknow, 14th August 2022: Stereotypical preconceptions have always surrounded the relationship between a mother-in-law and her daughter-in-law. However, this duo, Mrs. Sagarika Mehrotra & Mrs. Namita Mehrotra, have redefined the long-established notions about the relationship and dispelled all myths about it. TILSIM by Sagarika Mehrotra is a breath of fresh air that redefines Indianwear for the young and experienced with a promise of comfort at its core. It was born out of two strong women’s zest for life and affection toward one another. Their first store was launched today at Sapru Marg. Mrs. Namrata Pathak, wife of DCM Brajesh Pathak also visited the store and admired the designs.

TILSIM by Sagarika Mehrotra combines traditional and contemporary elements to create patterns that are influenced by the picturesque gardens of Kashmir and the regal palaces of Jodhpur. The brand offers limited edition designer Shararas, Suits, Lehengas, Gowns, Saris, and Co-Ord Sets. The range of these pieces start at Rs. 4000.

Co-Founder & Head Designer of TILSIM, Mrs. Sagarika Mehrotra said, “TILSIM retails handmade items that are entirely crafted at home. Every product is designed with the idea of fusing the modern and the traditional without compromising quality and comfort. By combining the fabrics or crafts from each state, we aim to highlight a particular region of India with each design.”

“It has always been a lifelong dream to launch my own brand, and I am so grateful to have done so with the support of my mother-in-law. She has been a pillar of strength for me throughout this journey, and TILSIM belongs to both of us.” Adds Mrs Sagarika Mehrotra.

Co-Founder of TILSIM, Mrs. Namita Mehrotra said, “The word TILSIM finds its roots in the Turkish dictionary. It means “fascination and charm,” two concepts that form the basis of our brand. With so much love and attention, Sagarika and I created this eclectic mix for you, combining earthy pastels, contemporary silhouettes, handcrafted textiles, and an Indian style. Men’s, jewellery, and children’s clothing will all be included in our soon-to-happen expansion of TILSIM.”

Mrs. Namita Mehrotra had all the praises for her buddy, she says, “Sagarika’s inventiveness and attention to detail never fail to wow me. She is a committed and diligent young woman with a keen sense of style. She created TILSIM, which I hope makes its way into your hearts and outfits.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here