सी.एम.एस. में ‘अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन’ का भव्य आयोजन भारतीय संस्कृति भोग की नहीं अपितु योग की पक्षधर है — श्री योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उ.प्र.

0
183

लखनऊ, सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित ‘अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन’ का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर श्रीमती संयुक्त भाटिया, मेयर, लखनऊ, श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी, कैबिनेट मंत्री, महिला एवं परिवार कल्याण मंत्री, उ.प्र., श्रीमती स्वाति सिंह, राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), महिला एवं परिवार कल्याण, उ.प्र., श्री अवनीश अवस्थी, आई.ए.एस., प्रमुख सचिव, सूचना, उ.प्र., प्रख्यात मीडिया संस्थानों के प्रमुख, पत्रकारों, मनोवैज्ञानिकों व शिक्षाविद्ों आदि की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा में चार-चाँद लगा दिया। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में आयोजित इस एक-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन में जहाँ एक ओर मूर्धन्य विद्वानों ने अपने सारगर्भित विचारों से सामाजिक जागरूकता की अनूठी मिसाल प्रस्तुत की तो वहीं दूसरी ओर महिलाओं व बालिकाओं पर होने वाले अपराध व हिंसा के विरोध में आवाज उठाने की सी.एम.एस. की प्रतिबद्धता की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इससे पहले, सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने मुख्य अतिथि श्री योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उ.प्र. समेत विभिन्न आमन्त्रित अतिथियों, वक्ताओं आदि का हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया। समारोह का शुभारम्भ ‘वन्दे मात्रम’ के सुमधुर प्रस्तुतिकरण से हुआ जबकि सी.एम.एस. छात्रों द्वारा प्रस्तुत ‘स्वागत गान’ को खूब सराहना मिली। विश्व में बालिकाओं एवं महिलाओं की सामाजिक स्थिति पर विशेष साँस्कृतिक प्रस्तुति ने सभी को प्रभावित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उ.प्र. ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति भोग की नहीं अपितु योग की पक्षधर है। प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं व महिलाओं की सुविधा व सुरक्षा हेतु अनेक कदम उठाये गये हैं परन्तु सबसे बड़ी बात यह है कि महिलाओं को अज्ञानता, अशिक्षा व अपमान के विरुद्ध आवाज उठानी होगी। प्रदेश सरकार महिलाओं को वह महत्व, अधिकार व सम्मान दिलाने को प्रतिबद्ध है, जिसकी वह वास्तव में हकदार हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बालिकाओं व महिलाओं से जुड़े इस मुद्दे पर आवाज उठाने के लिए मैं सी.एम.एस. परिवार व संस्थापक डा. जगदीश गाँधी को हार्दिक बधाई देता हूँ।
श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी, कैबिनेट मंत्री, महिला एवं परिवार कल्याण मंत्री, उ.प्र., ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं पर हिंसा को रोकने का सबसे महत्वपूर्ण हथियार आज के समय में मीडिया ही है। इसके साथ ही प्रशासनिक मशीनरी को भी मजबूत होना चाहिए और जन-मानस को भी विभिन्न कानूनों के प्रति जागरूक होना चाहिए। श्रीमती स्वाति सिंह, राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), महिला एवं परिवार कल्याण, उ.प्र., ने कहा कि बेटियों का सुशिक्षित होना बहुत जरूरी है क्योंकि जब बेटी पढ़ेगी तभी बेटी बचेगी। इसी प्रकार सकारात्मक विचारों के प्रचार-प्रसार में मीडिया की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है, ऐसे में मीडिया को बहुत सोच-समझकर अच्छे और बुरे की पहचान करके ही चीजों को दिखाना चाहिए। लखनऊ की मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं को स्वयं को सशक्त महसूस करने की आवश्यकता है। महिलाएं समाज के विकास व उत्थान की धुरी हैं, अतः सामाजिक विकास से महिलाओं को जोड़ना अत्यन्त आवश्यक है। महिलाएं समाज के विकास व उत्थान की धुरी हैं, अतः सामाजिक विकास से महिलाओं को जोड़ना अत्यन्त आवश्यक है।
सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने देश-विदेश से पधारे विद्वजनों का स्वागत करते हुए कहा कि सी.एम.एस. का मिशन है कि बच्चों को शैक्षिक ऊचाइयाँ प्रदान करने के साथ उन्हें समाजिक सरोकारों से भी जोड़े। जो बच्चे विद्यालय में समानता का व्यवहार करना सीख जाते हैं, वही आगे चलकर समाज में परस्पर सम्मान की भावना को जगाते हैं।
अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन में देश-विदेश से पधारे मीडिया प्रमुखों, पत्रकारों, शिक्षाविद्ों एवं न्यायविद्ों आदि ने ‘नारी के प्रति हिंसा को रोकने में मीडिया, स्कूल व समाज की भूमिका’ पर सारगर्भित परिचर्चा करते हुए हिंसा के कारणों, परिस्थितियों एवं उनके समाधान पर व्यापक चर्चा की। इस अवसर पर बोलते हुए श्री शशि शेखर, एडिटर-इन-चीफ, हिन्दुस्तान, ने कहा कि जो संस्कार और बातें हमने पुराने जमाने में सीखी है, वही आज अधिक प्रासंगिक हो गया है। मीडिया के लोग और समाज, दोनों एक-दूसरे से जुड़े हैं। श्री राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार, नईईदिल्ली ने कहा कि समाज की विभिन्न संस्थाओं व जागरूक नागरिकों का एक सकारात्मक गठबंधन होना चाहिए जो अच्छे विचारों को समाज में पहुँचाएं। श्री सुधीर मिश्रा, वरिष्ठ स्थानीय संपादक, नवभारत टाइम्स ने कहा कि हमें सबसे पहले लड़के-लड़कियों में भेद करना बन्द करना होगा और इसमें परिवार की भूमिका सर्वोपरि है। श्री अतुल अग्रवाल, मैनेजिंग एडीटर, हिन्दी खबर, ने कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा व अमानवीय व्यवहार चाहे लड़कों पर हो अथवा लड़कियों पर सर्वथा निन्दनीय है। हमें अपने घर-परिवार से ही संस्कारों व जीवन मूल्यों का विकास करना होगा।
इसके अलावा, श्री आर. सी. गुप्ता, प्रधान संपादक, स्वतन्त्र चेतना, श्री प्रमोद कुमार सिंह, स्थानीय संपादक, दैनिक प्रभात, श्री अजीत अंजुम, वरिष्ठ पत्रकार, नईईदिल्ली, श्री अभिजीत मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार, लखनऊ, श्री अरविन्द चतुर्वेदी, स्टेट हेड, इंडिया न्यूज़, उ.प्र., श्री रमेश अवस्थी, एडीटर, सहारा समय, उ.प्र./उत्तराखंड, सुश्री क्षिप्रा माथुर, वरिष्ठ पत्रकार, राजस्थान, श्री अखिलेश आनंद, सीनियर एंकर, एबीपी न्यूज, नई दिल्ली, श्री दुर्गा प्रसाद मिश्रा, प्रिन्सिपल डेस्ट एडीटर, प्रेस ट्रस्ट आॅफ इण्डिया, नई दिल्ली, आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
सम्मेलन में विद्वजनों की सारगर्भित परिचर्चा के अलावा पैनल डिस्कशन का आयोजन भी किया गया, जिसका संचालन सुश्री कविता सिंह, सीनियर एंकर, इंडिया न्यूज, नईईदिल्ली, ने किया जबकि पैनलिस्ट सदस्यों में श्री विकास मिश्रा, संपादक, आज तक, नईईदिल्ली, सुश्री नेहा बाथम, प्राइम टाइम एंकर, आज तक, नईईदिल्ली, श्री श्रीपाल शकटावट, वरिष्ठ संपादक, न्यूज 18, राजस्थान, श्री दुर्गेश उपाध्याय, पूर्व पत्रकार, बीबीसी एवं मीडिया सलाहकार, यू.पी.ई.आई.डी.ए., श्री साबू जार्ज, महिला मानवाधिकार कार्यकर्ता, नई दिल्ली, सुश्री पियूष एन्थोनी, सोशल पाॅलिसी स्पेशलिस्ट, यूनिसेफ, उ.प्र., श्री आफताब मोहम्मद, चाइल्ड प्रोटेक्शन स्पेशलिस्ट, यूनिसेफ, उत्तर प्रदेश, आदि शामिल हुए।
अपरान्हः सत्र में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में देश-विदेश के विद्वजनों के बीच चले विचार-विमर्श का निष्कर्ष बताते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि देश-विदेश से पधारे मीडिया प्रमुखों, पत्रकारों व अन्य विद्वजनों की आम राय थी कि महिलाओं व बालिकाओं को समाज में उनका उचित स्थान व मान-सम्मान दिलाकर ही आदर्श समाज की स्थापना की जा सकती है। महिलाओं व बालिकाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसावृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए विद्वजनों ने कहा कि इस ज्वलन्त प्रश्न पर मीडिया को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के अनुरूप जन-मानस को प्रेरित करना होगा तो वहीं दूसरी ओर परिवार, विद्यालय व समाज को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के अनुरूप भावी पीढ़ी में संस्कारों व जीवन मूल्यों का विकास करना होगा। अपनी तरह के इस अनूठे सम्मेलन में देश की प्रख्यात हस्तियों एवं प्रेस व मीडिया से जुड़े मूर्धन्य विद्वानों ने अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराकर महिला सशक्तिकरण का जोरदार उद्घोष किया। अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन के आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी श्री ऋषि खन्ना ने कहा कि सी.एम.एस. के आमन्त्रण पर देश-विदेश के मीडिया प्रमुखों, पत्रकारों, मनोवैज्ञानिकों व न्यायविदों का एक मंच पर आना निश्चित ही एक क्रान्तिकारी कदम है, जो भावी समाज को एक नई दिशा देने में सहायक होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here