कांग्रेस पार्टी की प्रतिज्ञा यात्रा का आज तीसरा दिन

0
78

कांग्रेस पार्टी की प्रतिज्ञा यात्रा तीन जगहों से 23अक्टूबर 2021 से चल रही है, आज तीसरा दिन है। आज बाराबंकी से झांसी जाने वाली यात्रा जिसका नेतृत्व पूर्व सांसद  श्री पी.एल. पुनिया, पूर्व मंत्री एवं मीडिया चेयरमैन श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व केन्द्रीय श्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व सांसद श्री राकेश सचान द्वारा किया जा रहा है, वह यात्रा प्रातः माल एवेन्यू स्थित दादा मियां मजार पर चादर चढ़ाकर शुरू हुई, जिसमें उक्त नेताओं कें अलावा पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ला, लखनऊ जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री दिलप्रीत सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती ममता चौधरी- पार्षद आदि तमाम लोग उपस्थित रहे। चादर पोशी के बाद यात्रा का पिकेडली चौराहा, अमौसी एयरपौर्ट, सैनिेक स्कूल, सरोजनी नगर के हाइडिल चौराहा पर भव्य स्वागत हुआ। तत्पश्चात बन्थरा में नुक्कड़ सभा सम्पन्न हुई। इसके बाद यात्रा उन्नाव के बांगरमऊ पहुंची जहाँ यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। तत्पश्चात उन्नाव में पत्रकार वार्ता आयोजित है।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्णकान्त पाण्डेय ने उक्त जानकारी देते हुए आगे बताया कि वाराणसी से रायबरेली तक जाने वाली यात्रा – जिसका नेतृत्व पूर्व सांसद श्री प्रमोद तिवारी, पूर्व सांसद श्री राजेश मिश्रा, पूर्व विधायक श्री अजय राय,एम.एल.सी.  श्री दीपक सिंह, पूर्व विधायक श्री भगवती प्रसाद चौधरी, पूर्व विधायक श्री नदीम जावेद कर रहे हैं, आज तीसरे दिन यात्रा का सोनभद्र जनपद के ओबरा में भव्य स्वागत हुआ। साथ ही रॉबट्सगंज के लिए यात्रा ने प्रस्थान किया।

श्री पाण्डेय ने आगे बताया कि तीसरी यात्रा जो सहारनपुर से मथुरा जा रही है, जिसमें प्रमुख रूप से आचार्य प्रमोद कृष्णम्, पूर्व सांसद श्री ज़फरअली नकवी, पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राशिद अलवी, पूर्व विधायक श्री इमरान मसूद, मीम अफजल, राष्ट्रीय सचिव श्री धीरज गुर्जर, श्री तौकीर आलम, श्री संजीव शर्मा, श्री गौरव भाटी है, आज तीसरे दिन मुजफ्फर नगर में पूर्व विधायक श्री सोमांश प्रकाश के निवास पर प्रेसवार्ता हुई। इसके बाद कश्यप समाज द्वारा दिये जा रहे धरना में नेताओं द्वारा सम्बोधन के पश्चात पुरकाजी विधानसभा की तरफ रवाना हुई।

श्री पाण्डेय ने आगे बताया कि तीनों प्रतिज्ञा यात्राओं में श्रीमती प्रियंका गांधी जी द्वारा सात वचन- हम वचन निभायेंगे, जिनमें टिकटों में महिलाओं की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी, लड़कियों को स्मार्ट फोन और स्कूटी, किसानों का पूरा कर्ज माफ, 2500 रुपये में गेहूँ, धान, 400 रुपया गन्ने का समर्थन मूल्य, बिजली बिल सबका हाफ, कोरोना काल का बकाया साफ, कोरोना में प्रभावित परिवारों को मिलेगा 25 हजार तथा कोई भी बीमारी हो 10 लाख तक का इलाज मुफ्त सरकारी होगा- का जिक्र हो रहा है, जिसमें काफी लोग प्रभावित हो रहे हैं तथा इन यत्राओं को भारी जनसमर्थन मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here