कोरोना ने लखनऊ में तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 562 मरीज, चार की मौत

0
113

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को रिकॉर्ड 562 कोरोना के मरीज मिले। वहीं, चार ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में दम तोड़ दिया। इनमें दो राजधानी के और दो अन्य जिले के हैं। हजरतगंज निवासी 56 वर्षीय महिला को केजीएमयू में गुरुवार रात भर्ती कराया गया था। उन्हें लिवर की गंभीर बीमारी भी थी। इसके अलावा खुर्रमनगर की 82 वर्षीय महिला को 26 जुलाई को भर्ती कराया गया था। वह गुर्दा और सांस की बीमारी से पीड़ित थी। शुक्रवार को इनकी भी मौत हो गई। इसी तरह 28 जुलाई को भर्ती कराए गए कानपुर के फजलगंज के 52 वर्षीय मरीज ने रेस्पिरेट्री फेल्योर से दम तोड़ दिया। इसी तरह बैजूपुर निवासी 60 वर्षीय महिला की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।

रिकॉर्ड: एक दिन में 1.15 लाख से अधिक नमूनों की जांच की

उतर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों की जांच में नया रिकार्ड बनाया है। प्रदेश के विभिन्न लैब में गुरुवार को 1.15 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई। यह एक दिन में किसी प्रदेश में अभी तक की गई अधिकतम टेस्टिंग है। इससे पहले 27 जुलाई को एक लाख जांच का आंकड़ा पार हुआ था। बीते तीन दिनों की जांच का औसत 90 हजार से अधिक रहा है। प्रदेश में जब टेस्टिंग शुरू की गई थी तब से 24 जून तक कुल 6,03,390 लाख नमूनों की जांच हुई थी। वहीं 24 जून से 31 जुलाई के बीच 17.51 लाख नमूनों की जांच हुई। लगभग एक सप्ताह से लगातार पूरे देश में उतर प्रदेश सबसे अधिक जांच करने वाला राज्य है। 27 जुलाई 1,06,962, 28 जुलाई को 91,830, 29 जुलाई को 87,754, 30 जुलाई को 88,967 और 31 जुलाई को 1,15,618 जांच की गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here