कोरोना संक्रमण की चपेट में आए पद्मश्री मिल्खा सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें गुरुवार को पीजीआई में भर्ती कराना पड़ा। उन्हें कोविड अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है। फिलहाल हालत स्थिर है। सुबह से ही मिल्खा सिंह को बुखार के साथ बेचैनी महसूस हो रही थी।
दोपहर में घबराहट भी बढ़ गई। शरीर में कंपकंपी महसूस होने पर उन्होंने परिजनों से अस्पताल ले चलने को कहा। दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया। मिल्खा सिंह की 19 मई को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद 24 मई को उन्हें मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। 30 मई को परिवार के अनुरोध पर मिल्खा सिंह को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी और घर पर ही इलाज चल रहा था।
कोरोना से ट्राइसिटी में चार की मौत, 366 संक्रमित
ट्राइसिटी (पंचकूला-मोहाली और चंडीगढ़) में गुरुवार को कोरोना से जहां चार लोगों की मौत की पुष्टि की गई, वहीं 366 नए संक्रमित मिले। मृतकों में एक चंडीगढ़ और 3 मरीज मोहाली के रहने वाले थे। पंचकूला में एक भी मौत की पुष्टि नहीं हुई। नए संक्रमितों में चंडीगढ़ के 111, मोहाली के 191 और पंचकूला के 64 मरीज शामिल हैं।
चंडीगढ़ में जिस मरीज की मौत की पुष्टि की गई, उसकी पहचान धनास निवासी 55 वर्षीय पुरुष के रूप में हुई, जिन्होंने जीएमसीएच-32 में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वह सांस की गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे। विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमण नियंत्रण में आने के बावजूद लोगों को अभी बचाव के मानकों का कड़ाई से पालन करना चाहिए। वहीं जल्द से जल्द टीकाकरण भी करवाना बेहद जरूरी है, क्योंकि जिस तीसरी लहर के आने की आशंका जताई जा रही है उससे बचाव में टीकाकरण का अहम रोल होगा।
स्वास्थ्य विभाग ने 24 घंटे के दौरान 2775 लोगों की कोरोना जांच की। जिनमें से 37 की रिपोर्ट आना बाकी है। शहर में सक्रिय केसों की संख्या 1135 रह गई है जबकि अब तक 762 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को मनीमाजरा में सबसे ज्यादा 20 संक्रमित मरीज मिले। इसके अलावा धनास में 7, मौलीजागरां व रामदरबार में 4-4, सेक्टर 26 में 5, सेक्टर 22 में 5, सेक्टर 31 में 5 संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं एकांतवास से 226 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।
- CORONA
- HEADLINES
- ब्रेकिंग न्यूज़
- सेवा संकल्प द्वारा विश्व मृदा दिवस के अवसर पर आयोजित हुई कला प्रतियोगिता
- राष्ट्रीय