कोरोना से मरने वाले लोगों की फ्रजी आईडी बनाकर बैंक से करोड़ों रुपए लोन लेने का मामला सामने आया

0
169
कोरोना से मर चुके लोगों के नाम पर दो आरोपियों ने फर्जीवाड़ा किया है। दोनों आरोपियों में एक का नाम मृगांक सहाय और दूसरे का नाम अभिषेक भारती है और दोनों पहले इंश्योरेंस कंपनियों में काम भी कर चुके है। पुलिस के मुताबिक,आरोपियों ने 23 से 24 बैंकों से लोन लिया था जो अप्रूव भी हुआ। इनकी कीमत करोड़ों में है।
   

कोविड से मरने वाले लोगों के नाम पर बैंकों से लोन लेते थे, यह दो आरोपि:- 

कोरोना से मरने वाले लोगों की फ्रजी आईडी बनाकर बैंक से करोड़ों रुपए लोन लेने का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में विभुतिखंड पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह के मुताबिक, आरोपी कोविड से मरने वाले लोगों के नाम पर बैंकों से लोन लेते थे। 

आरोपियों ने एचडीएफसी बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन किया। बैंक को शक हुआ तो अधिकारियों ने आधार, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेजों की जांच की तो पता चला की सभी डॉक्यूमेंट्स फर्जी है। कानपुर स्थित एचडीएफसी बैंक के मैनेजर अतुल भारती ने विभुतिखंड पुलिस में केस दर्ज कराया जिसके बाद आरोपियों को पकड़ गया।
    आरोपी कोविड से मृत लोगों की जाली आईडी बनाकर फोटो चस्पा कर देते थे। जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो पचा चला की आरोपी इश्योरेंस एजेंट था और कोरोना से मरने वाले लोगों का डाटा उसके पास था। मृत लोगों के बैंक अकाउंट, आधार कार्ड और पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल किया जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here