रियल हीरो अपने शानदार काम की वजह से हमेशा रियल हीरो की तरह नजर आते हैं ऐसे ही नायक हैं। इन्द्रजीत सिंह रावत जी Security Commissioner Lucknow Metro Rail Corporation Ltd. ( से0 नि0 पुलिस उप अधीक्षक और पूर्व मुख्य सुरक्षा अधिकारी -राज भवन , लखनऊ ) । कोरोना वैश्विक महामारी में विशेष रूप से बेसहारा बुजुर्गों की मदद के लिये बाल चौपाल आनंद भोग द्वारा 14 जून से शुरु होने वाली RESPECT ELDERS मुहिम के तहत असहाय वर्द्धजनों को दी जाने वाली एक माह की राशन सामग्री में इंद्रजीत जी ने अथक सहयोग प्रदान किया है। साथ ही सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार मिश्रा संरक्षक बाल चौपाल द्वारा वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों को मास्क, सनिटाइज़र एवं राशन वितरण किया ।
इंद्रजीत सिंह रावत जी ने अपने पुलिस सेवा के सफर की शुरुआत उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के पद से 18 दिसंबर 1979 को जनपद चमोली से की थी । लगभग 37 वर्षों की सेवा में उन्होंने कर्तव्यनिष्ठा और कर्मठता का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया । रावत जी की कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए वर्ष 1994 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सराहनीय सेवा सम्मान , वर्ष 2003 में माननीय राष्ट्रपति भारत सरकार सराहनीय सेवा मेडल और वर्ष 2010 में माननीय राष्ट्रपति भारत सरकार द्वारा विशिष्ट सेवा मेडल प्रदान किये जाने साथ – साथ कई अन्य सम्मान भेंट किये गये ।
इंद्रजीत भइया मृदुभाषी , मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ होने के साथ -साथ अत्यंत सहज व सरल व्यक्तित्व के इंसान हैं । देवभूमि उत्तराखंड की माटी में पले बढ़े इन्द्रजीत जी से सत्यपथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है ।