कोरोना वायरस से बचने में फायदेमंद है आरोग्य सेतु एप- डॉ उत्कर्ष मिश्रा

0
182

पंकज कुमार गिरि ब्यूरो चीफ बहराइच की रिपोर्ट –

बहराइच, विभिन्न बिभागों की ओर से आरोग्य सेतु एप डाऊनलोड की प्रक्रिया तेजी से चल रही है l इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विशेश्वरगंज के अधीक्षक डॉ उत्कर्ष मिश्रा ने बताया की ब्लाक में स्क्रीनिंग कार्य व कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूक करने के लिए कुल दस टीम चल रही है जिसके माध्यम से लोगों के घर घर जा कर एप डाऊनलोड करने के लिए भी कहा गया है l सभी टीमें लगातार आरोग्य सेतु एप डाऊनलोड करवा रही है साथ ही इसके फायदे की विषय में बताया जा रहा है l उन्होंने कहा की कोरोना वायरस की महामारी के बीच यह लोगों को तमाम जानकारी भी उपलब्ध कराएगा और वायरस से बचने में सहायक भी होगा l श्री मिश्रा ने कहा की यदि कोई व्यक्ति संक्रमित है तो इस एप की मदत से आपको तत्काल सुचना मिल जाएगी साथ ही मीडिया के माध्यम से सभी लोगों को एप डाऊनलोड करने का सुझाव भी दिए l उन्होंने बताया की इस कार्य में बाल विकास परियोजना से सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशा बहुएं भी जोर सोर से लगी हुई हैं l एप डाऊनलोड करने व अधिक जानकारी के लिए पीरामल फाउंडेशन के ब्लाक परिवर्तन अधिकारी सत्येन्द्र सिंह के द्वारा भी ग्राम प्रधानो एवं अन्य कार्यकर्ताओ से दूरभाष पर सम्पर्क किया जा रहा है l टीम में चलने वाले अरविन्द शुक्ला फर्माशिष्ट,डॉ धीरेन्द्र तिवारी , डॉ वृजेश , डॉ ओ पी पाठक , डॉ हमीदुल्ला व नरेन्द्र तिवारी , पी सी उपध्याय , सोहनलाल , देवेन्द्र पाण्डेय आदि लोग सैकड़ो लोगों के मोबाईल में एप डाऊनलोड करवा चुके हैं l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here