नेपाल के पोखारा में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई है। फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इसके अलावा यूएसजीएस के मुताबिक, दक्षिणी पूर्व प्रशांत क्षेत्र में भी 6.7 तीव्रता के भूकंप के झटके आए एनईएमआरसी के मुख्य सिस्मोलॉजिस्ट डॉ. लोक बिजय अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र लामजंग जिले के भुलभुले में था और ये सुबह 5:42 बजे आया। इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई।