दानवीर फाउंडेशन अंग दान महादान शिविर संपन्न

0
282


संस्था की संस्थापक अंकिता अवस्थी 21 साल की उम्र में खुद अंगदान की प्रतिज्ञा लेकर पिछले 2 सालों से लोगों को अंगदान रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। उनके द्वारा कई एक अंग दान शिविर में रक्तदान शिविर लगाए जा चुके हैं।
आज के 2 साल पूर्ण होने पर अंकिता अवस्थी के जन्मदिन के उपलक्ष पर यह अंगदान शिविर लगाया गया है।
इसके अलावा कन्यादान फाउंडेशन की स्टेट सलाहकार भी हैं उनके माध्यम से अभी तक 46 बहन बेटियों के विवाह में सहयोग किया जा चुका है। उनके इन्हीं संबंधित कार्य को देखते हुए उनको कई सम्मान प्राप्त हुए हैं।
मुख्य अतिथि के रूप में मेजर आशीष चतुर्वेदी चीफ ने शिरकत की
नौजवान लोगो की सोच को सहराते हुए अंगदान के प्रति प्रोत्साहित किया।
इस शिविर में मेडिकल कॉलेज की ऑर्गन डोनेशन की टीम शामिल थी जिसमें स्पेशल गेस्ट डॉक्टर योगेश विमल, डॉक्टर पीयूष श्रीवास्तव एवम डॉ क्षितिज ने अपने वक्तव में ऑर्गन डोनेशन के बारे में जागरूक किया और उसके क्या लाभ है इससे भी लोगों को रूबरू कराया। वरिष्ठ साहित्यकार इरशाद राही अपनी संबोधन कहा कि अंकिता जिस तरह से समाज में कार्य कर रही है वह अपने आप में एक मिसाल है लोगो को अंगदान के लिए प्रेरित और जागरूक करना ये काम अपने आप बहुत बड़ा काम है। प्रोफेसर साबरा हबीब ने कहां कि अंकिता की संस्था दिन रात एक करके जिस तरह से कार्य कर रही है
उसके लिए अंकिता को जितनी तारीफ की जाए कम है।
कार्यक्रम में उपस्थित इन अतिथियों का सम्मान हुआ।
हेमंत भसीन जी, इरशाद राही जी, सबरा हबीब, , सुल्तान शहरयार खान,शिवपाल सांवरिया,ऋषि सरदाना,अवधेश यादव,अनिल कुमार यादव (कन्यादान फाउंडेशन),नीलू त्रिवेदी, आयुष मिश्रा,इंदु यादव एवम आरजे निहारिका दुबे।

और लगभग 70 लोगो ने अंगदान की शपथ ली उनको संस्था की तरफ से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया जिनके नाम इस प्रकार है।
ऋषि सरदाना, अवधेश यादव, अनिल कुमार यादव, नीलू त्रिवेदी, नीमा पंत,प्रभजोत कौर,निहारिका दुबे,आयुष मिश्रा,हेमंत भसीन,शालिनी तिवारी, डॉ योगेश विमल,प्रतीक रस्तोगी,प्रीति रस्तोगी,अर्चना विमल,प्रमेश विजय वार,विनोद तंबुकर,चंद्र प्रकाश कोसरे, रोहित झा, नितेश अग्रवाल, कविता विश्वकर्मा, चांदनी पैकरा, प्रतिमा सिंह, अभय शर्मा,शालिनी चंद्रा, मनोज चंद्रा,रेनू श्रीवास्तव, सचित कपूर, आदित्य राज, तरुण टंडन, मनी टंडन, सच्ची शर्मा, गौरव शर्मा, आदित्य दीक्षित, अर्चना सिन्हा, प्रदीप शुक्ला, पीयूष कश्यप, विनोद कश्यप, शशि पांडे, विनय विवान, जयंती शुक्ला, काजल बक्शी, आशा राय इत्यादि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here