दरोगा भर्ती अभ्यर्थी धरने पर, शुक्रवार से ईको गार्डन में कर रहे है प्रदर्शन

0
154

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस उप निरिक्षक भर्ती .2016 के अभ्यर्थी ईको गार्डन में अपनी भर्ती को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे है। धरने के दूसरे दिन अभ्यर्थियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस उप निरिक्षक भर्ती .2016 में भर्ती बोर्ड द्धारा की गयी देरी के कारण अंतिम चरण के लिए चयनित सभी लगभग 6500 अभ्यर्थियों की समस्याओं से अवगत कराने एंव पदों की संख्या बढाने के सम्बन्ध में धरना दे रहे है।
पवनेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस उप.निरिक्षक की अंतिम पूर्ण भर्ती 7 वर्ष पूर्व 2011 में हुई थी। जिसके बाद वर्तमान में प्रचलित भर्ती प्रकिया की विज्ञप्ति 2015 में आई थी जो रद्द कर के वर्ष 2016 में 2707 पुरुष एवं कुल 600 महिला कुल 3307 पदों के लिए दोबारा विज्ञप्ति आई और अब 2ण्5 वर्ष से अधिक होने के बाद भी पूरी नही हो पायी हैं। इस भर्ती प्रकिया में अभ्यर्थियों को दो गुना अधिक मेहनत करना पड़ी।
विवेक ने बताया कि इस भर्ती कि परीक्षा जुलाई .2017 में करायी गयी जो कि निरस्त करदी गई थी 5 माह की प्रतीक्षा के बाद पुनः दिसम्बर 2017 में आँनलाइन माध्यम से परीक्षा पूर्ण हुई। जिसके बाद सभी भर्ती बोर्ड द्धारा जनवरी से मार्च तक तीन बार वेबसाइट पर उत्तर कुंजी उपलब्ध करायी गई जिसमे भी त्रुटियाँ पाई गयी तथा बोर्ड द्धारा परीक्षार्थियो से आपत्तियां मांगी गयी। उसके बाद सभी प्रमुख समाचार.पत्रो में प्रकाशित हुआ की लिखित परीक्षा में कुल 7500 अभ्यर्थी ही पास हुए है। जिसके बाद बिना शुद्ध उत्तर कुंजी दिए मई माह में लिखित परीक्षा का परिणाम नोर्मलाइज़ करके बिना प्राप्तांक बातायें घोषित किया गया जिसमे 11091 अभ्यर्थियो को पास किया गया। जून माह के अंत मे क्टध्च्ैज् कराने के बाद 01 जुलाई से 40 डिग्री तापमान भीषण गर्मी में शारीरिक परीक्षा प्रारम्भ हुई जिसमे अधिक गर्मी एवं उमस के कारण बहुत अधिक संख्या में अभ्यर्थी हाँस्पिटल पहुंचे एवं कुछ अभ्यर्थियो की मृत्यु तक हो गई। मार्च से जून माह तक भीषण गर्मी मे अभ्यर्थियो को दौड़ का कठिन अभ्यास करना पड़ा। इस भर्ती प्रकिया मे लगभग 630932 अभ्यर्थीयों ने आवेदन किया था। परीक्षा के अंतिम चरण में लगभग 6500 अभ्यर्थी ही सफल हो पाए हैं जो कि कुल आवेदन किए गये अभ्यर्थियों का मात्र 1ः ;प्रतिशतद्ध है। एवं सभी सफल अभ्यर्थी कुल पदो के लगभग दो गुना हैं।
अखिलेश ने कहा कि अपने जीवन के बहुमूल्य 25 वर्ष से अधिक कठिन परिश्रम के साथ इस परीक्षा में लगा दिए। अतः अब अंतिम परिणाम आने वाला है जिसमे 3307 अभ्यर्थी चयनित होने के बाद लगभग आधे अभ्यर्थी बाहर हो जाएंगे। जिसमे बहुत से अभ्य़र्थी परीक्षा की मागें जाने वाली आयु के पूर्ण होने के कारण अगली परीक्षा में सम्मिलित भी नहीं हो पाएँगे। उच्चतम न्यायलय के आदेशानुसार प्रत्येक वर्ष रिक्त उपनिरिक्षकों की भर्ती प्रकिया को पूर्ण कराने को सुनिश्चित किया गया था। तथा सरकार के आश्वासन अनुसार प्रत्येक वर्ष 5 हजार उपनिरिक्षकों की भर्ती कराने का सुनिश्चित किया गया था।

मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए अभ्यर्थियों ने कहा कि कि सभी अभ्यर्थियों के भविष्य को देखते हुए एवं उत्तर प्रदेश पुलिस मे उप.निरीक्षकों की अत्यधिक कमी को देखते हुए इस भर्ती प्रकिया में पदो की संख्या 3307 से बढाकर चयनित सभी लगभग दोगुने 6500 कुशल अभ्यर्थी को अंतिम परिणाम मे चुनने की कृपा करें। जिससे समस्त सकल परिश्रमी एवं योग्य अभ्यर्थियो का भी चयन हो सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here