लखनऊ: कुशल श्रीवास्तव द्वारा निर्मित व सिद्धार्थ सिन्हा द्वारा निर्देशित, सह निर्माता अतुल पिनेजा और अभिनेत्री कल्कि कोचिन द्वारा अभिनीत सस्पेंस थ्रिलर, ‘द जॉब’, दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने मे सफल साबित हो रही है। इस शार्ट फिल्म का टीज़र सही मायने में एक ‘टीज़र’ था क्यूंकि अंत तक इसने लोगो को बाँध रखा था। दर्शकों की दिलचस्पी सामान्य तौर पर बनी रही।
फ्लाइंग ड्रीम्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड फिल्म ‘द जॉब’, के ट्रेलर और पोस्टर दर्शकों को आकर्षित करने में सफल रहे । स्टोरी लाइन एक ऐसी घटना पर आधारित है जिसमे नायिका वास्तविकता और भ्रम के बीच अंतर करने में सक्षम नहीं है, साथ ही उसे तत्काल नौकरी रखने की भी जरूरत है।
नायिका (कल्कि) अपने आसपास चल रही गतिविधियों से भ्रमित हैं। वह वास्तव में नहीं समझ पा रही कि इसका सामना कैसे करें और इसके साथ कैसे रहें। हर दुसरे सीन में दर्शक भी सोचने को मजबूर हो गए की यह एक सपना है या वास्तविकता।
जनवरी 2018 में रिलीज़ हुई ‘ वोदका डायरीज़ ‘ ( के के मेनन, राइमा सेन और मंदिरा बेदी) जैसी उम्दा शार्ट फिल्म बना चुके लखनऊ के कुशल श्रीवास्तव इस बार निर्माता के तौर पर शार्ट फिल्म, ‘द जॉब’ लेकर आये हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि अपनी पिछली शार्ट फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार और बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म के जूरी पुरस्कार से नवाज़े गए सिद्धार्थ सिन्हा नें फिल्म का डायरेक्शन बड़े ही बेहतरीन तरीके से किया है। वही अतुल पिनेजा फिल्म के सह निर्माता हैं।
कल्कि कोचीन एक बार फिर से अपने अभिनय के ज़रिये प्रभाव छोड़ने में कामयाब दिखी हैं।