दिल्ली के कापसहेड़ा बिल्डिंग में 17 और निकले कोरोना पॉजिटिव, कल 41 लोग थे संक्रमित

0
466

देश की राजधानी दिल्ली में 4 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के मरीज सामने आ चुके हैं. दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में शनिवार को एक ही बिल्डिंग के 41 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 40 हजार के करीब पहुंच चुका है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है. अब दिल्ली में कापसहेड़ा की एक बिल्डिंग में 17 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा में एक बिल्डिंग से एक दिन पहले ही 41 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी. अब इसी इमारत में आज 17 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में एक ही इमारत से अब तक 58 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

देश की राजधानी दिल्ली में 4 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के मरीज सामने आ चुके हैं. दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में शनिवार को एक ही बिल्डिंग के 41 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं रविवार को 17 और कोरोना मरीज पाए जाने से कुल मरीजों की संख्या 58 हो चुकी है. इसके साथ ही सैंपल लिए हुए 13-14 दिन का वक्त हो गया है, इसलिए प्रशासन ने आज 100 लोगों के फिर से सैंपल लिए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here