दिल्ली में वैक्सीन का ड्राई रन उतरी निगम के हिंदूराव और कस्तूरबा अस्पताल में शुरू हुआ

0
150


उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सबसे बड़े हिंदूराव और कस्तूरबा मेटरनिटी अस्पताल में आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू किया गया है। इसमें 34 कर्मचारियों को शामिल कर वैक्सीन लगाने का अभ्यास किया जा रहा है। इसके लिए नगर निगम की ओर से तैयारियां मंगलवार को ही पूरी कर ली गईं थीं।
दरअसल, जिला प्रशासन के मध्य जोन द्वारा बुधवार को 60 से भी अधिक केंद्रों पर ड्राई रन किया जाना है। इसके तहत उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले दो अस्पतालों को भी चिन्हित किया गया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में लोगों को वैक्सीन लगाने के ठीक वैसे ही प्रक्रिया अपनाई जा रही है जो प्रक्रिया असली वैक्सीनेशन के लिए तय की गई है।
 गौरतलब है कि इससे पहले भी हिंदूराव अस्पताल को कोविड अस्पताल में घोषित किया गया था। हालांकि, बाद में मरीजों की कम संख्या को देखते हुए अस्पताल में सामान्य सेवाओं को बहाल कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here