दिल्ली पब्लिक स्कूल विस्तार के प्रांगण में गणतंत्र दिवस पर्व का आयोजन किया

0
60

 

“हाथ से हाथ मिलाएंगे ‘,

 हर घर में तिरंगा फहराएंगे ।

गर्व से हम गणतंत्र दिवस मनाएंगे ॥

दिल्ली पब्लिक स्कूल विस्तार के प्रांगण में गणतंत्र दिवस पर्व का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रूपम सलूजा , उपप्रधानाचार्या श्रीमती बारबरा एनबोसी तथा हेड मिस्ट्रेस वरिन्दर कौर द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया । तत्पश्चात राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई ।  इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रुपम सलूजा जी ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी अध्यापकों व विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी ।

इसके पश्चात छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रमों की श्रृंखला में सर्वप्रथम कक्षा 9 की छात्रा द्वारा ‘गणतंत्र दिवस के महत्व पर  प्रकाश डालते हुए भाषण दिया गया । विद्यालय की गायक मंडली ने  सुन्दर देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी । क्रमशः कविता गायन तथा मौलिक कर्तव्यों व अधिकारों के संतुलन पर आधारित नुक्कड़ नाटक की सराहनीय प्रस्तुति दी गई । देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य भी छात्रों के द्वारा प्रस्तुत किया गया।  कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा आदित्री राय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया तथा छात्रों को मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here