“सपनों की उड़ान: दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमती नगर विस्तार की नयी जूनियर शाखा का आरंभ।”

0
4

शिक्षा के क्षेत्र में नित नवीन विचारों से अलग पहचान बना चुका दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमती नगर विस्तार अपनी नई जूनियर शाखा के प्रारंभ होने से और भी अधिक प्रशंसनीय हो गया है। दिनांक 14 फरवरी को दिल्ली पब्लिक स्कूल जूनियर शाखा गोमती नगर विस्तार में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मिस जे रीबा(आई. ए. एस. डायरेक्टर माइनॉरिटी वेलफेयर) ,श्री राकेश कुमार पाण्डेय (डी आई ओ एस यूपी) ,आर जे पंखुडी ,श्री राहुल गुप्ता (पी सी एस डेप्यूटी डायरेक्टर माइनॉरिटी वेलफेयर ,डेप्यूटी कमिश्नर वफ्फ ) उपस्थित थे तथा विद्यालय के गणमान्य अतिथि के रूप में सर मुख़्तारुल अमीन (प्रो वाइस चेयरमैन सुपर हाउस एजुकेशन फाउन्डेशन ) मिस शाहिना अमीन (प्रो वाइस चेयर पर्सन सुपर हाउस एजुकेशन फाउन्डेशन) मिस नौशीन शादाब ( डायरेक्टर डी पी एस गोमतीनगर) मिस मनदीप कौर ( क्यू ए ,हेड) तथा तथा विभिन्न विद्यालयों की प्रधानाचार्या , उप प्रधानाचार्या व हेडमिस्ट्रेस उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रकृति प्रेम की भावना के साथ पौधों को पानी देकर तथा शस्य श्यामला धरती का संकल्प लेकर किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सर्वप्रथम प्रेप के नन्हे मुन्नों द्वारा अपनी मृदु वाणी में प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया गया। तथा पी जी के नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा अच्छे स्वास्थ्य तथा निरोगी काया के संदेश के साथ मिनियन डांस की प्रस्तुति दी गई । कक्षा 2 के छात्रों द्वारा वासुदेव वंदे नृत्य के माध्यम से शास्त्रीय नृत्य की विभिन्न मुद्राओं की प्रस्तुति दी गई । छोटे-छोटे होनहार बच्चो द्वारा रोबोट डांस प्रस्तुत किया गया। लैंगिक समानता व बच्चों की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर हृदयस्पर्शी अभिनय प्रस्तुतिकरण ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने हमें नृत्य, संगीत, और विभिन्न कला प्रस्तुतियों के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में नई पहचान बनाने का अवसर दिया। हमारे बच्चों ने अपनी कलात्मकता को दिखाया और विभिन्न विषयों पर आलोचनात्मक अभिवादन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रूपम सलूजा द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस मिस वरिन्दर कौर जी द्वारा नई शाखा की प्रक्रिया प्रणाली पर प्रकाश डाला गया तथा सभी को धन्यवाद उद्बोधन दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here