अगर आप दिल्ली सरकार में नौकरी करते हैं और आपकी उम्र ‘प्लस 40’ है, तो अब जन्मदिन वाले महीने में आपको फिटनेस प्रमाण देना होगा। अगर फिटनेस का प्रमाण नहीं दे पाए तो सीआर ‘एडवर्स’ लिखा जाएगा।
सरकार इसके पीछे तर्क ये दे रही है कि इस बहाने कर्मचारी और अधिकारी अपनी फिटनेस पर ध्यान देंगे। जांच पड़ताल में जो बीमारी सामने आएगी, उसका इलाज कराएंगे। दिल्ली सरकार में कर्मचारी और अधिकारियों की संख्या करीब एक लाख है। डीडीए और दिल्ली पुलिस में भी ये वार्षिक स्वास्थ्य जांच जरूरी कर दी गई है।
मार्च 2020 के पहले जमा कराएं
दिल्ली सरकार ने एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें 40 साल और उससे अधिक उम्र के सभी कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जांच योजना तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। चालू वित्तवर्ष में भी सभी कर्मचारी-अधिकारी को अपनी स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट जमा करानी है यानी मार्च 2020 तक हर कर्मचारी पैनल अस्पताल से ये जांच करवाकर स्वास्थ्य की समरी जमा कराएगा। ऐसा नहीं किए जाने पर वार्षिक सीआर अपूर्ण या एडवर्स मानी जाएगी।