बी एस एन वी पी जी कॉलेज के उद्यमिता प्रकोष्ठ की ओर से दिनांक 30 /09/2022 को विद्यार्थियों में उद्यमिता कौशल के विकास हेतु द्वितीय अभीविन्यास कार्यक्रम EARN WHILE YOU LEARN का आयोजन किया गया ।
उद्यमी एक ऐसा व्यक्ति है जो नवाचार के माध्यम से आर्थिक एवं व्यावसायिक गतिविधियों के द्वारा समाज में व्याप्त बेरोजगारी की समस्या को कम करने एवं समाज के आर्थिक उत्थान में व देश के आर्थिक विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है। महाविद्यालय के विद्यार्थियों को उद्यमिता की ओर अभिप्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित इस अभी अभिविन्यास कार्यक्रम एवं कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में इंजीनियर श्री अभिनव श्रीवास्तव को आमंत्रित किया गया था जो मार्स लाइटनिंग सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक होने के साथ ही इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन , लखनऊ चैप्टर के चेयरमैन भी हैं, साथ ही एल ई डी मैन्युफैक्चर एवं सोलर प्लांट के बिज़नस ट्रेनर हैं ।अभिनव श्रीवास्तव जी ने इस कार्यशाला में उपस्थित होकर, सोलर पैनल के क्षेत्र में किस प्रकार व्यवसाय आरंभ किया जा सकता है, इसके विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज देश को आर्थिक क्रांतिवीर चाहिए। उत्पादन के साथ ही वितरण के क्षेत्र में भी अपार संभावनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सोलर पैनल एक ऐसा उर्जा संसाधन है जो धन की बचत के साथी साथ समाज में पर्यावरण को भी प्रदूषण से बचाता है ।प्रदेश में क्यूंकि अभी सोलर पैनल का विद्युत प्रयोग के विकल्प के रूप में व्यापक प्रचार प्रसार नहीं हुआ है अतः भविष्य में निश्चित रूप से इस क्षेत्र में मांग बढ़ने एवं रोजगार के अवसर सृजित होने की अपार संभावनाएं हैं अतः विद्यार्थियों को इन संभावना को दृष्टिगत रखते हुए सोलर पैनल एवं एल ई डी लाइट क्षेत्र में उद्यम स्थापित करने एवं मार्केटिंग करने के लिए प्रेरित किया गया।
महाविद्यालय के उद्यमिता प्रकोष्ठ के संयोजक प्रोफ़ेसर रामकुमार जी की ओर से यह आश्वासन दिया गया कि उद्यमिता के क्षेत्र में आने वाली विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु प्रकोष्ठ सदैव विद्यार्थियों की सहायता एवं मार्गदर्शन करता रहेगा।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर रमेश धर दिवेदी जी द्वारा विद्यार्थियों के उत्साह की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ,साथ ही उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों में उद्यमिता कौशल के विकास हेतु भविष्य में भी श्रंखला बद्ध रुप से इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहेगा ताकि महाविद्यालय के विद्यार्थी न केवल अपनी आजीविका अर्जित कर सकें परंतु समाज में रोजगार के अवसर सृजित करने में भी अपना योगदान दे सकें। कार्यक्रम का संचालन उद्यमिता प्रकोष्ठ की सचिव डॉक्टर मधु भाटिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफ़ेसर संजीव शुक्ला, प्रोफ़ेसर संजय मिश्रा, प्रोफ़ेसर दीपक श्रीवास्तव , प्रोफेसर डी के गुप्ता, प्रोफ़ेसर राजीव दीक्षित, डॉ वीना पी स्वामी ,डॉ उमेश सिंह, डॉ राजीव श्रीवास्तव, डॉ उपासना श्रीवास्तव आदि अनेक वरिष्ठ शिक्षक तथा भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।