सहजनवा गोरखपुर शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी कृष्ण करुंनेश व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने किया साथ में उपजिलाधिकारी कुवँर सचिन सिंह ने भी रहे मौजूद। इस दौरान कुल 90 मामले आये। जिसमे4मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।राजस्व 55 पुलिस 18,विकास 5,समाज कल्याण2,शिक्षा2, अन्य 8 मामले आये हुए थे।राजस्व के मामले के निस्तारण के लिए राजस्व टीम गठित कर मौके पर भेजा गया है।वही सहजनवां नगर पंचायत में लग रहे जाम व रोड पर अतिक्रमण को लेकर शिकायत भी किया गया नगर के मुख्य बाजार में रोड पर काफी अतिक्रमण होने के कारण राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जाम की समस्या के सम्वन्ध मे उपजिलाधिकारी कुँवर सचिन सिंह ने कहा कि अधिशासी अधिकारी व पुलिस को निर्देशित किया जायेगा कि किसी भी दुकानदारों को रोड पर दुकान नही लगाना है जल्द ही जाम की समस्या को खत्म किया जायेगा। वही पुलिस को आदेश दिया गया है। कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाय।इस दौरान तहसीलदार राकेश। नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह कनौजिया, बीडियो पाली बृजेश यादव ,सहजनवां वीडियो रमेश तिवारी ,थाना प्रभारी सहजनवां महेन्द्र मिश्रा, हरपुर बुदहट थाना प्रभारी,सहित अनेक राजस्व कर्मी और विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
Home सेवा संकल्प द्वारा विश्व मृदा दिवस के अवसर पर आयोजित हुई कला प्रतियोगिता सहजनवां सम्पूर्ण समाधान दिवस मे पहुंचे जिलाधिकारी व एस एस पी