लखनऊ, उत्तर प्रदेश गुडविल ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान 14वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप की दो दिवसीय चैंपियनशिप का आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हाल में किया गया। विभिन्न राज्यों के 600 खिलाड़ी व तकनीकी अधिकारी भाग ले रहे। सचिव जावेद खान ने बताया कि चैंपियनशिप में 80 स्वर्ण, 80 रजत व 160 कांस्य पदकों के लिए मुकाबला शुरु हो चुके हैं।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने नवीन अरोड़ा का आभार व्यक्त किया । की यह प्रतियोगिता का आयोजन यूपी में किया। इससे नई प्रतिभाओं को विकसित होने के लिए और भी मौके मिलेंगे।सचिव जावेद ने बताया चैंपियनशिप में मेजबान उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, मेघालय, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू कश्मीर तमिलनाडु, राजस्थान की टीमें भाग ले रही।
साथ ही आज के समय को देखते हुए अभिभावकों को भी ये सलाह दी की बच्चो को सेल्फ डिफेंस के भी ताइक्वांडो का अभ्यास जरूर करवाएं। इसके साथ ही राजशेखर जी ने कहा कि बच्चों को आज के समय में शारीरिक परिश्रम की जरूरत है उसमें को ताइक्वांडो योगा के रूप में भी सीख सकते हैं।