भविष्य के भावी कर्णधारों के निर्माण के लिए एलेन हाउस पब्लिक स्कूल, वृंदावन योजना ने ´अकीला ब्रिगेड´ का शुभारंभ किया

0
1

एलेन हाउस पब्लिक स्कूल, वृंदावन योजना, लखनऊ के प्रांगण में विद्यार्थियों के लिए अलंकरण समारोह (अकीला ब्रिगेड) का आयोजन किया गया। विद्यालय की वेशभूषा को पूरी तरह से गुब्बारों, फूलों और अकीला ब्रिगेड के बैनर से सजाया गया था। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमान् पंकज कुमार (जेलर, लखनऊ), गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में श्रीमान् आलोक सिंह (डिप्टी जेलर) और श्रीमान् एच.बी. सिंह (रिटायर्ड जेलर), सुश्री नौशीन शादाब (डायरेक्टर, एलेन हाउस पब्लिक स्कूल), सुपरहाउस ग्रुप के सिस्टर स्कूलों के प्रिंसिपलों जैसे श्रीमती रूपम सलूजा (प्रिंसिपल डी.पी.एस. गोमती नगर), श्रीमती मनीषा अंथवाल (प्रिंसिपल डी.पी.एस. एल्डिको) और श्रीमती पूजा लाम्बा (प्रिंसिपल डी.पी.एस. आम्रपाली), स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती पूनम अरोड़ा और वाइस-प्रिंसिपल श्रीमती रेनू सती जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर पौधों को पानी देते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने कर्तव्यों को निर्वाह करने की सीख दी। 

कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल प्रार्थना के साथ हुई। उसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा तरह-तरह के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

चयनित सदस्यों द्वारा स्टूडेंट काउंसिल का गठन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा चयनित स्टूडेंट काउंसिल को अपनी जिम्मेदारियों को सही से निर्वाह करने की शपथ दिलाई गई। 

विद्यालय के चारों हाउस (सैफायर, एमरेल्ड, रूबी और एम्बर) के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रतिनिधि सदस्यों के द्वारा कप्तान और उप-कप्तान नियुक्त किया गया। हेड ब्वॉय चीफ मार्शल मास्टर अभिषेक सिंह और हेड गर्ल मिस इशिका सिंह ने इस शुभ अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए।

प्रिंसिपल श्रीमती पूनम अरोड़ा जी ने मुख्य अतिथि व समारोह में उपस्थित सभी अभिभावकों को धन्यवाद दिया तथा विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। 

कार्यक्रम का समापन ‘राष्ट्रगान’ के साथ किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here