देवर्षि नारद से शिक्षा लें पत्रकार : डॉ एन के सिंह महर्षि नारद जयन्ती का आयोजन किया गया

0
99

लखनऊ। राजधानी में नवभारत पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान में हिन्दी संसथान निराला सभागार में महर्षि नारद जयन्ती का आयोजन किया गया जिसमें “जस्टिस फॉर जर्नलिज्म एंड जस्टिस फॉर जर्नलिस्ट” नामक विषय पर गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया,विशिष्ट अतिथि के रूप में आरएसएस कार्यकर्ता स्वामी मुरारी दास,न्यायधीश राजषी शुक्ला, पूर्व निदेशक एसजीपीजीई डॉ आर के शर्मा उपस्थित रहे।
स्व डॉ प्रेम कुमारी तिवारी की स्मृति में पत्रकारों की पुत्रियों आफरीन पुत्री शफीक अहमद, सुष्मिता सिंह पुत्री स्व दिनेश सिंह, श्वेता सिंह पुत्री अजीत कुमार सिंह, गरिमा तिवारी पुत्री मिथिलेश तिवारी, लक्ष्मी सिंह पुत्री संजय कुमार सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। नव निर्वाचित राज्य मुख्यालय मान्यताप्राप्त समिति के अध्यक्ष हेमन्त तिवारी,सचिव शिव शरण सिंह, उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव सहित सभी पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए नवभारत पत्रकार एसोसिएशन के कोर कमिटी के अध्यक्ष डॉ एन तिवारी ने नारद को परिभाषित करते हुए कहा कि “नारं ददाति सः नारदः” गीत विद्या प्रभावने देवर्षि नारदो महँ.मान्यो वैष्णव लोके श्री शम्भोचश्र तिवल्लभः.अर्थात जो अनवरत ज्ञान दान करता हुआ जगत के कल्याण में रत हो वही नारद है। नवभारत पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एन के सिंह ने कहा देवर्षि नारद से हम पत्रकारों को सिख लेना चाहिए आदि काल में जिस तरह नारद मुनि दुष्टों के विनाश एवं समाज को भयमुक्त करने का काम करते थे वो भी सिर्फ संवादों के आदान प्रदान से उसी तरह आज पत्रकारों को भयमुक्त समाज की स्थापना के लिए काम करना चाहिए। मुख्य अतिथि लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि पत्रकारिता ही वो माध्यम है जिससे हमें अच्छे व बुरे की पहचान होती है और देश दुनिया की खबर हमें घर बैठे मिल जाती है। स्वामी मुरारी दास ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता ऐसी होनी चाहिए जिससे बेईमानो के मन में हमेशा भय व्याप्त रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबा हरदेव ने कहा नारद देव और दानव दोनों ही समाज में सर्वमान्य थे। नवभारत पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शिव कृपाल मिश्र ने उपस्थित अतिथिगणों एवं पत्रकार साथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि नवभारत पत्रकार एसोसिएशन पत्रकारिता को स्थापित करने हेतु कृत संकल्पित है। इस अवसर पर नवभारत पत्रकार एसोसिएशन द्वारा महापौर संयुक्ता भाटिया को ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमे मांग की गयी कि बीजेपी शासित अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी 60 वर्ष आयु के पत्रकारों को भी रुपया 10000/- मासिक पेंशन दिया जाए। इस मौके पर नवभारत पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह ,मो अयाज़ खान,महासचिव एस पी सिंह,सचिव श्रीकांत यादव,प्रवक्ता अजीत कुमार सिंह,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नवीन कुमार “आवारा नवीन”,रणवीर सिंह,अमर कृष्ण मिश्र,जीतेन्द्र झा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य,प्रदेश महासचिव विवेक राय,प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण सहित सोमदत्त कुशवाहा,रविन्द्र यादव,सत्यजीत सिंह,अनिल यादव,रणजीत राय,अजय सिंह,नीरज बाजपई,अब्राहम मिराज,जय प्रकाश मौर्य,देव गुर्जर सहित विभिन्न प्रदेशों,जिलों एवं लखनऊ के 200 से ज्यादा पत्रकार उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here