धूमधाम से मनाया जायेगा खाटू श्याम मन्दिर का वार्षिकोत्सव

0
98

श्रद्धेय नन्दू भैया कल शाम भजनों के माध्यम से वार्षिकोत्सव का करेंगे आगाज
बाबा के श्रंगार के लिए विमान से आयेंगे फूल, दो दिन लगेगा 56 भोग

लखनऊ। शहर का प्रसिद्ध व लोगों की आस्था का केन्द्र श्री खाटू श्याम मन्दिर का वार्षिकोत्सव 9 जुलाई 2018 दिन सोमवार को मन्दिर परिसर बीरबल साहनी मार्ग निशातगंज में धूमधाम से मनाया जायेगा। इस मौके पर दो दिवसीय 8 और 9 जुलाई को होने वाले आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।
यह जानकारी श्री श्याम परिवार लखनऊ की ओर से मन्दिर परिसर में शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि वार्षिकोत्सव से पूर्व 8 जुलाई दिन रविवार को सांय 7 बजे से श्रद्धेय श्री नन्दकिशोर शर्मा ‘नन्दू भैया’ (अहमदाबाद) भजन संकीर्तन के माध्यम से वार्षिकोत्सव का आगाज करेंगे। उन्होंने बताया कि नन्दू भैया कई नये भजनों की प्रस्तुति से श्याम प्रभु को रिझांयेंगे। नन्दू भैया से पहले मंजू यादव भजनों की गंगा प्रवाहित करेंगी। उत्सव के अगले क्रम में दिनांक 9 जुलाई को वार्षिकोत्सव की शुरुआत सुबह 7ः30 बजे हवन पूजन से होगी। उसके बाद सुबह 11 बजे से लोगों के जीवन को मंगलमय बनाने वाला श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ शुरु होगा। पाठ को जयपुर के पाठ वाचक श्री संजय पारिक अपने मधुर स्वरों में संगीतमय पाठ सम्पन्न करायेंगे।
अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा है। उन्होंने बताया कि दोनों दिन बाबा को 56 भोग लगेगा और बाबा के श्रंगार के लिए फूल कोलकाता से विमान से आयेंगे।
श्री श्याम परिवार लखनऊ के मुख्य संरक्षक राधेमोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रूपेश अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के लिए मन्दिर परिसर में पिछले एक माह से तैयारियां चल रही हैं। रंगबिरंगे रेशमी कपड़ों से तथा बिजली की झालरों से पण्डाल को सजाने सवांरने का कार्य तेजी से चल रहा है। पूरा पण्डाल वाटर प्रुफ बनाया जा रहा है। पण्डाल में पांच हजार से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ के महत्व की चर्चा करते हुए महामंत्री सुधीर कुमार गर्ग ने बताया कि यह बाबा का पाठ है इससे समस्त मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस पाठ में लगभग 500 महिलाएं व पुरुष भाग लेंगे। इस मौके पर कोलकाता से मंगाये गये फूलों से बाबा का श्रंगार होगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये श्री श्याम परिवार लखनऊ के श्री महावीर प्रसाद अग्रवाल, गणेश प्रसाद अग्रवाल, श्रीकृष्ण अग्रवाल, रमेश कपूर बाबा, अंकुर अग्रवाल, आशीष अग्रवाल ‘खन्नू’ अरविन्द अग्रवाल, सहित अन्य श्याम भक्त तैयारी में लगे हुये हैं।
आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुये मीडिया प्रभारी सुधीश गर्ग ने बताया कि 14 अगस्त को श्री श्याम श्रावणी तीज उत्सव, दिनांक 22 अगस्त को श्री श्याम झूला उत्सव का आयोजन किया जायेगा। उत्सव का समापन 3 सितम्बर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के साथ होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here