लखनऊ, 30 मार्च 2018। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत देश के प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए डायरेक्ट बेनिफिट् ट्रांसफर (डी.बी.टी.) के माध्यम से ‘स्कूल वाउचर’ को सारे देश में लागू करने के नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल एलायन्स (निसा) के प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश के निजी असहायतित स्कूलों के 4 महत्वपूर्ण एसोसिएशनों का साथ मिल गया है। यह जानकारी निसा के नेशनल प्रेसीडेन्ट कुलभूषण शर्मा ने दी। श्री शर्मा ने बताया कि ये अनऐडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, इंडिपेंडेंट स्कूल फेडरेशन आॅफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन दीक्षित, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव तथा एसोसिएशन आॅफ लो फीस प्राइवेट स्कूल्स उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राम विलास ने निसा के डायरेक्ट बेनिफट् ट्रांसफर के माध्यम से सारे देश में ‘स्कूल वाउचर’ को लागू करने की मांग का समर्थन करते हुए अपने से सम्बद्ध उत्तर प्रदेश के सभी निजी असहायतित स्कूलों को 7 अप्रैल को दिल्ली के रामलीला मैदान में निसा द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बुलाये गये शिक्षा बचाओ अभियान में शामिल होने के लिए भी कहा है।
श्री शर्मा ने कहा कि हमारी केन्द्र की सरकार तथा उत्तर प्रदेश की सरकार ने डायरेक्ट बेनिफिट् ट्रांसफर (डी.बी.टी.) के माध्यम से देश के नागरिकों को कई सरकारी योजनाओं की धनराशि सीधे उनके खाते में भेज रहें हैं। इससे एक ओर जहां सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता आई है तो वहीं दूसरी ओर भष्ट्राचार भी खत्म हुआ है। इसके लिए हमारे देश के नागरिकों ने हमारी केन्द्रीय सरकार तथा उत्तर प्रदेश की सरकार की काफी प्रशंसा भी की है। इसलिए हमारी सरकार से यह मांग है कि वे तत्काल देश के सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए डायरेक्ट बेनिफिट् ट्रांसफर (डी.बी.टी) के माध्यम से ‘स्कूल वाउचर’ को सारे देश में लागू करें।
श्री शर्मा ने बताया कि 7 अप्रैल को रामलीला मैदान में देश के कोने-कोने से आने वाले निजी असहायतित स्कूलों के 1 लाख से भी अधिक प्रबंधक एवं शिक्षक शिक्षा को बचाने के लिए सरकार से सारे देश में ‘स्कूल वाउचर’ को लागू करने की जोरदार मांग करेंगे।