& TV हिन्दी मनोरंजन चैनल पर पहली बार आ रहा है बाबासाहब की जीवन गाथा एक महानायक डा0 बी आर अम्बेकडकर
& TV अपने दमदार समाजिक ड्रामा महानायक डॅा0 बी आर अम्बेकडकर
के माध्यम से एक प्रसिद्ध भारतीय व्यक्तित्व की जीवनगाथा प्रस्तुत करने जा रहे
इस सीरियल में डा0 बी आर अम्बेकडकर का किरदार में प्रसाद जवादे होगे आयुध भानुशाली उनके बचपन की भूमिका में होगे जग्गु नवगुणें उनके पिता का किरदार निभाऐगे
नेहा जोशी मां साउद मंसूरी बडे भाई अथर खान छोटे भाई व तुलसा और वंशिका यादव उनकी बहनो की भूमिका में नजर आयेगे ।
सभी कलाकार अपने सीरियल का प्रचार करने लखनऊ पहुचे
डॅा0 बी आर अम्बेकडकर की भूमिका में नजर आने वाले प्रसाद जवादे ने बताया कि डा0 बी आर अम्बेकडकर जैसे अद्वितीय नेता की भूमिका निभाने का अवसर मिलने से वह गौरर्वान्वित अनुभव कर रहे है । यह किरदार उनके लिए रोंमाचक एव चुनौतिपूण है
प्रसिद्ध इतिहासकार और डा0 बी आर अम्बेकडकर पर शोध करने वाले प्रोफेसर हरि नरके ने कहा लखनऊ की समृद्ध संस्कृतिक धरोहर प्रत्येक पर्यटक को प्रभावित करती है ।और साथ ही कहा मुझे खुशी है कि एक बार फिर लखनऊ आने और &TV के एक महान महानायक .- डा0 बी आर अम्बेकडकर के बारे बात करने का मौका मिला । स्मृति शंदे के सोबो फिल्म्स द्वारा निर्मित यह शो बाबासाहेब और उनकी पाच वर्ष की आयु से आरम्भ और भारतीय संविधान का प्रधान शिल्पकार बनने तक की उनकी यात्रा की प्रेरक कथा है।