29 सितंबर 2022 वर्ल्ड हार्ट डे के मौके पर एस एस हार्ट केयर सेंटर के डायरेक्टर डॉ साजिद अंसारी ने बताया कि विश्व हृदय दिवस हम क्यों मनाते हैं और क्यों मनाया जाता है विश्व स्वास्थ्य संगठन (W H O) और विश्व हृदय संघ (W H F) हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाते हैं. इस साल इस मौके पर थीम “यूज हार्ट फॉर एवरी हार्ट” यानि “सभी हृदयों के लिए हृदय का उपयोग करें.” रखी गई है जिसमें हृदय एवं रक्तवाहिकाओं संबंधी बीमारियों से निपटने के लिए लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ने पर जोर दिया गया है.
सेहत के प्रति जागरूकता एक बड़ा मुद्दा है. दुनिया का हर इंसान सेहतमंद रह सके इसके लिए एक अलग से वैश्विक संस्था विश्व स्वास्थ्य संगठन (W H O) काम करता है. संगठन कई तरह के मुद्दों पर काम कर रहा है और दुनिया में हृदय एवं रक्तवाहिकाओं संबंधी बीमारियों या सीवीडी के प्रति विशेष ध्यान देने के साथ अतिरिक्त सजगता की जरूरत है. इसी के लिए विश्व हृदय संघ और विश्व स्वास्थ्य संगठन मिल कर दुनिया भर में 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस