चांद के दीदार के लिए आसमान की ओर लगी रही मौलानाओं की निगाहें भी चांद के दीदार से महरूम रहीं। देर रात्रि मरकजी चांद कमेटियों के मौलानाओं ने चांद न दिखने और पहली तारीख गुरुवार को होने का एलान किया। ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि ईद-उल-अजहा का चांद नहीं दिखा। अब एक अगस्त को बकरीद मनाई जाएगी। काज़ी-ए-शहर मौलाना मुफ्ती इरफान मियां फिरंगीमहली ने चांद दिखने बात कही है। उन्होंने बताया कि जिलहिज्ज की पहली तारीख गुरुवार से शुरू होगी। 10वें दिन बकरीद मनाई जाएगी। मौलानाओं ने कोरोना संक्रमण के चलते सभी को घरों में ही नमाज अदा करने की अपील की गई है। इसी के साथ बाजारों में गुरुवार से बकरों की आमद शुरू हो जाएगी। पुराने लखनऊ स्थित बकरा मंडी को लेकर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कोरोना संक्रमण के चलते अभी प्रशासन की अनुमित का इंतजार है।
कल शुरू होगी हेल्पलाइन
हज और कुर्बानी से संबंधित सवालों के जवाब के लिए हेल्पलाइन भी 23 जुलाई से शुरू हो रही है। तीन अगस्त तक दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक मोबाइल फोन नंबरों पर फोन कर सवाल पूछे जा सकते हैं। मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली सवालों के जवाब देंगे। मुस्लिम समुदाय के लोग इन नंबरों 9415023970 व 9335929658 पर फोन कर सकते हैं।