‘ एक भारत श्रेष्ठ भारत’ योजना के अंतर्गत खेल कूद मंत्रालय के माध्यम से भारतीय  रस्साकशी संघ द्वारा दो दिवसीय ज़ोनल प्रतियोगिता का आयोजन

0
169

प्रधान मंत्री की ‘ एक भारत श्रेष्ठ भारत’ योजना के अंतर्गत खेल कूद मंत्रालय के माध्यम से भारतीय  रस्साकशी संघ द्वारा दो दिवसीय ज़ोनल प्रतियोगिता का आयोजन चौक स्टेडियम लखनऊ में किया जा रहा है।  
पिछले तीन माह से चल रहे इस कार्यक्रम में तीन ज़ोन की प्रतियोगिता पुद्दूचेरी, नांदेड़ तथा रिशिकेष में सम्पन्न हो चुकी है। होने वाली इस प्रतियोगिता में 9 राज्यों के 122 खिलाड़ी भाग ले रहे है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन श्रीमती जय देवी कौशल विधायक मलीहाबाद करेंगी। अतिथियो में लखनऊ के जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश और पवन सिंह चौहान शैलेंद्र श्रीवास्तव जी मौजूद रहे ।  
प्रधानमंत्री की समाजिक एकता को मज़बूत करने के लिये इस अभियान में देश के युवाओं और छात्रों को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया है।
अंतिम प्रतियोगिता ज़ोन 5 के तहत आगरा में होगी जिसमें इंटर ज़ोन खेल आयोजित किये जायेंगे यह प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्गों के के लिए आयोजित की जा रही है जिसमे  क्रमश 13 वर्ष , 15 वर्ष 17 वर्ष 19 वर्ष एवं ओपन कटेगरी आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे  प्रतियोगिता के संदर्भ में स्थानीय

निराला नगर स्थित जीसी गेस्ट हाउस में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें एशियन टग ऑफ वॉर फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री हरिशंकर गुप्ता की मौजूदगी में गेम फेडरेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष माधुरी पाटिल ने संबोधित किया माधुरी पाटिल ने पत्रकारों को बताया कि 1914 तक यह प्रतियोगिता ओलंपिक खेलों का हिस्सा थी परंतु किन्ही कारणों से इसे ओलंपिक खेलों से हटा दिया गया था उन्होंने बताया कि हमारा ये प्रयास है कि 2028 के ओलंपिक खेलों में रस्साकशी प्रतियोगिता को पुनः ओलंपिक खेलों में शामिल किया जाए उपरोक्त प्रेस वार्ता में जेसी फाउंडेशन के अभिषेक अग्रवाल भी उपस्थित रहे इस प्रेस वार्ता में  रस्साकशी खेल के इतिहास एवं नियमों  के बारे में पत्रकारों को बताया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here