प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन से प्रेरित शॉर्ट फिल्म ‘चलो जीते हैं’ आज रिलीज हो गई है। इससे पहले इस फिल्म के प्रमोशन में केंद्र मंत्री से लेकर बीजेपी के तमाम बड़े नेता लगे हुए थे। रिलीज से एक दिन पहले मुंबई में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। ‘चलो जीते हैं’ के स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर से लेकर अंबानी सहित खिलाड़ी और तमाम बड़े नेता पहुंचे। इस दौरान फिल्म को देखकर सभी ने काफी तारीफ की है। एक झलक उन्हीं सितारों की जो पहुंचे फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग पर..
गुलशन ग्रोवर और आफताब शिवदासानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन पर आधारित इस फिल्म को देखने दिग्गज एक्टर गुलशन ग्रोवर और आफताब शिवदासानी पहुंचे। ‘चलो जीते हैं’ के निर्माता महेश हडावले हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 32 मिनट की होगी।
कंगना रनौत और प्रसून जोशी
बताया जाता है कि एक्ट्रेस कंगना रनौत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काफी बड़ी समर्थक हैं। वह प्रधानमंत्री के सभी कामों की काफी तारीफ भी करती हैं। इसलिए एक्ट्रेस कंगना रनौत भी प्रधानमंत्री मोदी के बचपन की बायोपिक को देखने पहुंची। कंगना के साथ CBFC चैयरमैन प्रसून जोशी भी नजर आए।
अक्षय कुमार
‘चलो जीते हैं’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में एक्टर अक्षय कुमार भी नजर आए।
सचिन तेंदुलकर
मास्टर बलास्टर सचिन भी ‘चलो जीते हैं’ देखने पहुंचे। फिल्म देखने के बाद उन्होंने इसकी जमकर तारीफ की।
अनु मलिक
मशहूर सिंगर अनु मलिक लंबे समय बात किसी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में नजर आए हैं।
मुकेश अंबानी
भारत के मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन की बायोपिक को देखने पहुंचे।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बेजीपी अध्यक्ष अमित शाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन पर बनी इस बायोपिक को बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने प्रमोट किया है। इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में मुंबई के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अमित शाह पहुंचे।
Home सेवा संकल्प द्वारा विश्व मृदा दिवस के अवसर पर आयोजित हुई कला प्रतियोगिता मनोरंजन एक फिल्म को हिट कराने उतरी पूरी भाजपा, प्रीमियर में अंबानी, अक्षय...