लखनऊ, दिव्य स्नेह फाउण्डेशन व बेबियन ग्रुप की ओर से यहां एक शाम प्रभु राम के नाम में भक्ति संगीत की अविरल धारा बही। अतिथियों के रूप में यहां आमंत्रित प्रमुख सचिव संस्कृति जितेन्द्र कुमार, निदेषक आकाशवाणी पृथ्वीराज चौहान, संगीत निर्देषक केवल कुमार, गायक किशोर चतुर्वेदी, गायिका मुक्ता चटर्जी व स्वाति रिजवी और राम नाम की मधुषाला के लेखक प्रेम नारायण मेहरोत्रा ने कार्यक्रम का आमंत्रित शुभारम्भ मंत्रोच्चारण के बीच दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों ने अपने वक्तव्य में ऐसे कार्यक्रमों की जरूरी बताते हुए कहा कि व्यस्त जीवन की आपाधापी से पैदा तनाव से मुक्ति दिलाने में संगीत और अध्यात्म बहुत मददगार है।
बेबियन इन इंदिरानगर में नम्रता अनिल के संचालन में कार्यक्रम की शुरुआत दिव्य स्नेह फाउण्डेशन के संस्थापक व लघु फिल्म निर्माता अनिल कष्यप के हनुमान चालीसा के पाठ से हुई। ध्यान और श्रीराम नाम संकीर्तन के बीच यहां सीमा मेहरोत्रा ने- हम तो तेरे दर पर आते-आते….., प्रीति लाल ने- पइयां चलूं निहारूं तुम्हें……, दीपक वर्मा ने- हनुमत कृपा पानी है तो राम के नाम……., धनन्जय मितुल ने- है सच्चा दरबार……., सुरेश जोशी ने हे परमेश्वर प्रीति बढ़ा लो………, अनुज वर्मा ने- प्रभु चरणों में शीश झुके तो……. और मनीष वर्मा ने- मेरे आराध्य तुम हो दयालु बहुत……. जैसे अनेक भजन सुनाकर रामभक्ति की कर्णप्रिय रसधारा बहायी। गायको का साथ तबले पर गोविन्द और आर्गन पर मनोज ने कुशलता से निभाया। इस अवसर पर कमलकृष्ण मेहरोत्रा की ओर से सभी अतिथियों व कलाकारों का सम्मान करते हुए स्मृतिचिह्न भेंट किए गए। भक्तिमय वातावरण में कार्यक्रम का समापन आरती और प्रसाद वितरण से हुआ।