लखनऊ मूलनिवासी समाज पार्टी विगत विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी को राजभर समाज के हितों को ध्यान रखकर समर्थन दिया था। राजभर समाज की मुख्यताः दो मांगे रही है
राजभर समाज अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में सूचीबद्ध किया जाये और राजभर समाज के गौरवशाली इतिहास के प्रतीक उनके प्राचीन धरोहरों का संरक्षण किया जाय। भारतीय जनता पार्टी ने वादा किया की राजभर समाज की यह दोनों मांगे चुनाव जीतने के बाद पूरी की जाएगी । इस सम्बन्ध में प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी से वार्ता हुई थी। इसके अलावा प्रदेश के अन्य भाजपा नेताओं से भी वार्ता पत्राचार हुआ था सभी ने एक स्वर में इसका समर्थन किया था जिसके पत्र हमारे पास अभी भी मौजूद
सरकार इन दोनों मांगों को पूरा करने ही वाली थी कि इसी बीच सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर जी कूद पड़े और गृहमंत्री अमित शाह जी से मिलकर राजभर हितों का सौदा अपने निजी हितों से कर लिये और स्वयं मंत्री बन गये और अपने लाडले पुत्र को सासद बनाने का टिकट हासिल कर लिये। इस तरह गरीब राजभर समाज एक बार फिर राजनैतिक छल का शिकार हो गया। इस बात से आहत होकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भीमसेन राजभर जी ने भारतीय जनता पार्टी को दिया गया समर्थन वापस ले लिया और यह तय किया कि चुनाव मैदान में उतरकर राजभर समाज के साथ की गयी धोखाधड़ी का पर्दाफाश करेंगे। इसी सिलसिले में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशी के रूप में घोसी लोकसभा क्षेत्र-70 से घोसी क्षेत्र की पढीलिखी एवं कर्मठ बेटी श्रीमती लीलावती राजभर निवासी ग्राम भेलऊर चंगेरी को पार्टी प्रत्याशी के रूप में उतारा है। यह सूचना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा दी गयी है।
Home सेवा संकल्प द्वारा विश्व मृदा दिवस के अवसर पर आयोजित हुई कला प्रतियोगिता लोकसभा चुनाव 2024 में मूल निवासी समाज पार्टी 10 सीटों पर स्वतंत्र...