इले0 एण्ड मैके0 डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ का अनिश्चितकालीन धरना 17वें दिन भी जारी

0
116

लखनऊ: 22 सितम्बर,2022 इलेक्ट्रिकल एण्ड मैकेनिकल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई विभाग, उत्तर प्रदेश के सदस्यों का अपनी लम्बित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरनाप्रदर्शन कार्यक्रम प्रमुख अभियन्ता सिंचाई विभाग के कार्यालय के समक्ष 17वें दिन भी जारी रहा। जनपद कानपुर नगर के सदस्य इं0 पंकज मिश्रा, इं0 प्रवीन कुमार सिंह, इं0श्रीपाल इं० मुकेश कुमार धरने पर बैठे, जिसका नेतृत्व इं0 कुलदीप सिंह जनपद अध्यक्ष कानपुर नगर ने किया। हुं0 दिनेश मौर्य-चेयरमैन संघर्ष समिति ने अवगत कराया कि सदस्यों के अनेकों समस्‍यायें लम्बित है. जिसका निराकरण काफी समय व्यतीत होने के उपरान्त भी विभाग स्तर से नहीं हो सका है, वार्ताएं की जाती है किन्तु बात, में बनी सहमति कागणजी कार्यवाही की भेंट चढ़ कर रह जाती हैं। फलप्रद कार्यवाही विभाग स्तर से बन होने की दशा में संघ के सदस्यों में भारी आक्रोष व्याप्त है, जिसके फलस्वरूप संघ को संघर्ष का मार्ग अपनाना पड़ा है। इं0 महेन्द्र राम-वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने बताया कि जूनियर इंजीनिर से सहायक अभियन्‍्ता पद पर वर्ष 2020-21 की रिक्तियों के विरूद्ध पदोन्‍नति कार्यवाही तीन वर्ष व्यतीत होने के उपरान्त भी नहीं हो सकी है। जिसके कारण चयन वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 की पदोन्नति कार्यवाही भी लम्बित चल रही है। अनेकों सदस्यों के स्थाईकरण आदेश निर्णत नहीं किये गये हैं, वर्ष 2020 में लोक सेवा आयोग के माध्यम से नियुक्त जूनियर इंजीनियर्स का आधारभूत प्रशिक्षण नहीं कराया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त धरना स्वल पर सम्पन्न सभा को इं0 सचिन बंसल, इं0 उमेश कुमार, इं0 सत्यपाल, इं0यशपाल सिंह, आदि ने सम्बोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here