ईरिशा ई मोबिलिटी ने इलेक्ट्रिक कार्गाे ई-सुपीरियर और इलेक्ट्रिक पैसेंजर ई-स्मार्ट ऑटो रिक्शा की प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू करने की घोषणा की, एल 5 कैटेगरी वाहनों की प्री-लॉन्च बुकिंग 2 अक्टूबर 2022 से शुरू होगी

0
128

22 सितंबर, 2022: राणा ग्रुप की कम्पनी ईरिशा ई मोबिलिटी ने त्योहारों के इस सीजन में ईवी मार्केट में एक नए दौर की जोरदार शुरुआत की है। यह ग्रुप सभी इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में निर्माण, डिस्ट्रिब्यूशन और निर्यात और फिर हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस बनाने की दूरदृष्टि रखती है। कम्पनी 2 अक्टूबर 2022 से एल5 कैटेगरी में इलेक्ट्रिक कार्गाे ई-सुपीरियर और इलेक्ट्रिक पैसेंजर ई-स्मार्ट 3-व्हीलर ऑटो रिक्शा की प्री-लॉन्च बुकिंग के लिए पूरी तरह तैयार है। ईवी मार्केट को इन विशेष वाहनों का बेसब्री से इंतजार था।

राणा ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री दर्शन राणा ने ई ऑटो की प्री-लॉन्च बुकिंग की घोषणा करते हुए कहा, “ईरिशा ई मोबिलिटी का एक ही मकसद भारत में लोगों को सस्टेनेबल और सस्ता परिवहन का विकल्प देना है। ई-ऑटो एक स्वदेशी कांसेप्ट है और यह भारतीय बाजार के लिए है। ई-ऑटो सिंगल चार्ज में 120-142 किलोमीटर की रेंज और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है। कम्पनी लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए इलेक्ट्रिक ऑटो पेश करती है और पूरे देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता बढ़ा रही है। कम्पनी ने इलेक्ट्रिक कार्गाे ई-सुपीरियर और इलेक्ट्रिक पैसेंजर ई-स्मार्ट 3-व्हीलर ऑटो रिक्शा पेश कर कार्बन उत्सर्जन को बेअसर करने की सरकारी नीति को सफल बना रही है।’’

ई-सुपीरियर और ई-स्मार्ट वाहनों में 51 वी ली-आयन बैटरी है जो एक चार्ज पर 120-142 किमी की रेंज देती है और किसी भी स्टैंडर्ड इलेक्ट्रिक चार्जर से 4-5 घंटे में चार्ज की जा सकती है। दोनों वाहन सफेद रंग के हैं। दरवाजों में लाल रंग का कम्बिनेशन है और इस पर 39 महीने की स्टैंडर्ड वारंटी दी गई है।

ई-ऑटो की डिलीवरी नवंबर 2022 में शुरू होने की उम्मीद है और इच्छुक ग्राहक 2100/- रुपये की टोकन राशि देकर वाहन बुक कर सकते हैं। बुकिंग कंपनी की वेबसाइट (ूूूण्मतपेींमअण्बवउ) पर ऑनलाइन या पूरे भारत में इसके डीलर नेटवर्क के माध्यम से की जा सकती है। पूरे भारत में कम्पनी के 56 डीलर / डिस्ट्रिब्यूटर हैं और जल्द ही अन्य 48 तैयार हो जाएंगे।

नवरात्रि और दशहरे का त्योहार निश्चित रूप से सभी ट्रांसपोर्टरों और डीलरों के लिए खुशियां लेकर आया है। इस बार उन्हें इलेक्ट्रिक कार्गाे ई-सुपीरियर और इलेक्ट्रिक पैसेंजर वाहन ई-स्मार्ट थ्री-व्हीलर ऑटो रिक्शा की खास पेशकश का लाभ मिलेगा। ये वाहन सफेद और लाल रंग के कम्बिनेशन में बहुत आकर्षक दिखते हैं और इनके काम में तो जादू है।

ईरिशा ई मोबिलिटी शुरू में ईवी सेगमेंट के अंदर चार फेज में ईवी चार्जिंग स्टेशनों के साथ छह प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। चार्जिंग स्टेशन ईरिशा ई मोबिलिटी के डीलरों / डिस्ट्रिब्यूटरों के आउटलेट पर लगाए जाएंगे और इसके बाद हाईवे, पेट्रोल पम्प, सरकारी संस्थान, आवासीय और व्यापारिक परिसर और विभिन्न नगर पालिकाओं के पार्किंग क्षेत्र में भी स्थापित किए जाएंगे।

ई-ऑटो लॉन्च कर ईरिशा ई मोबिलिटी ने इलेक्ट्रिक वाहनों को जन-जन तक पहुंचाने और 2030 तक सरकार के लक्ष्य के अनुसार सड़क पर 8 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन उतारने की दिशा में बड़ा कदम रखा है।

ईरिशा ई मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड का परिचय ईरिशा ई मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड राणा ग्रुप की कम्पनी है जिसकी दूरदृष्टि सभी इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में निर्माण, डिस्ट्रिब्यूशन और निर्यात करना है जैसे कि ई 3-व्हीलर, ई-कार्गाे वाहन, म्युनिसिपल ई-डम्प ट्रक, ई कमर्शियल वाहन, ई-पैसेंज़र बस, ई टू-व्हीलर और हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस। कम्पनी यूरोपीय साझेदार के सहयोग से हाइड्रोजन फ्यूल सेल और हाइड्रोजन कम्बशन इंजन का भी विकास कर रही है। इस नए दौर को सफल बनाने के ऐसा चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क जरूरी है जो आसानी से पहुंच में हो और मजबूत हो। ईवी चार्जिंग फ्रेमवर्क के अलावा ईरिशा ई मोबिलिटी इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए जरूरी स्ट्रक्चर और रेगुलेटरी फ्रेमवर्क को भी मजबूत बना रही है। पूरी प्रक्रिया को लागू करने का रोडमैप तैयार है।

.बुकिंग की जानकारी www.erishaev.com पर देखें या टोल फ्री नंबर 18004193980 पर कॉल करें।.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here