एक्सप्रेस-वे परियोजना अंतिम चरण में:- नितिन गडकरी

0
55
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट की एक श्रृंखला में कहा कि सुरंग का उद्देश्य आसपास के वन्य जीवों की रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि एक बार शुरू होने के बाद यह एक्सप्रेसवे देहरादून से दिल्ली की छह घंटे की यात्रा को घटाकर ढाई घंटे कर देगा।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे परियोजना में उल्लेखनीय सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेसवे का आखिरी 20 किलोमीटर का हिस्सा राजाजी राष्ट्रीय राष्ट्रीय उद्यान के पर्यावरण-संवेदनशील क्षेत्र से होकर गुजरता है। अब इस 20 किलोमीटर मार्ग का निर्माण हो रहा है। यहां पर एशिया का सबसे लंबा वन्य जीव गलियारा (12 किमी.) बनाया जा रहा है, जिसमें 340 मीटर की डाट काली सुरंग भी शामिल हैं
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट की एक श्रृंखला में कहा कि सुरंग का उद्देश्य आसपास के वन्य जीवों की रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि एक बार शुरू होने के बाद यह एक्सप्रेसवे देहरादून से दिल्ली की छह घंटे की यात्रा को घटाकर ढाई घंटे कर देगा और दिल्ली से हरिद्वार की यात्रा पांच घंटे से घटकर दो घंटे रह जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here