फर्जी तरीके से ली नौकरी, जानकारी होने पर दर्ज कराया मुकदमा

0
91

FARJI
फर्जी

सारांश

लखनऊ। राज्य सम्पत्ति विभाग में फर्जी तरीके से नौकरी हथियाने की जानकारी होने पर राज्य संपत्ति विभाग की तरफ से अनुसचिव जीपी तिवारी ने हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस जांच कर रही है

विवरण

हजरतगंज थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक, अनुसचिव जीपी तिवारी की तहरीर पर रामबाबू झा के खिलाफ फर्जी तरीके से नौकरी करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। तहरीर के मुताबिक, साल 1990-91 में राज्य सम्पत्ति विभाग में 152 कर्मचारियों को नौकरी पर रखा गया था। इसके बाद विभाग को जरूरत खत्म होने पर उनको निकाल दिया गया था। इन 152 कर्मचारियों ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय की तरफ से उनको रखने के लिए कहा गया इस पर विभाग ने जरूरत न होने की बात कही। न्यायालय ने यह आदेश किया कि विभाग को आगे जरूरत पड़ी तो इन्हीं 152 लोगों में से ही लोगों को नौकरी पर रखा जाए। इस फैसले के खिलाफ विभाग ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया लेकिन वहां से याचिका खारिज हो गई। उसके बाद साल 2001 में आदेश का लाभ उठाते हुए राम बाबू ने नौकरी पा ली। रामबाबू ने खुद को उन्हीं 152 कर्मचरियों में से खुद को बताया। इधर जानकारी की गई तो पता चला कि रामबाबू ने विभाग के साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ सकते है 

• डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम का जीवन परिचय, Dr A P J Abdul Kalam Wikipedia Biography In Hindi

डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम का जीवन परिचय, Dr A P J Abdul Kalam Wikipedia Biography In Hindi

• बॉक्सर पूजा रानी का जीवन परिचय, Boxer Pooja Rani Wikipedia Biography In Hindi

बॉक्सर पूजा रानी का जीवन परिचय, Boxer Pooja Rani Wikipedia Biography In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here