फिल्म पद्मावत पूरे देश में होगी रिलीज, कानून-व्यवस्था राज्यों की जिम्मेदारी

0
487

संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को पूरे भारतवर्ष में रिलीज होगी। सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार की उस याचिका को ठुकरा दिया है जिसमें राज्य में फिल्म पर प्रतिबंध को हटाने केआदेश पर पुनर्विचार करने की गुहार की गई थी। शीर्ष अदालत ने राज्यों को आदेश का पालन करने के लिए कहा है।

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने 18 जनवरी केआदेश में बदलाव करने से इनकार करते हुए कहा, ‘आखिर हम फिल्म पर प्रतिबंध कैसे लगा सकते हैं जबकि वैधानिक संस्थान केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड(सीबीएफसी) ने रिलीज केलिए हरी झंडी दे दी है। सैकड़ों की संख्या में लोग सड़कों उतरकर यह नहीं कह सकते कि वहां कानून व्यवस्था की समस्या है।’
इससे पहले राज्यों की ओर से पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल(एएसजी) तुषार मेहता ने सिनेमेटोग्राफी एक्ट की धारा-छह का हवाला देते हुए कहा कि सरकार फिल्म केप्रमाणन को निलंबित कर सकती है। उन्होंने कहा कि अगर फिल्म पब्लिक ऑडर केखिलाफ है तो आग्रह पर विचार किया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here