लखनऊ, जर्मनी में रहने वाले रमेश चन्द्र अगवाल ने अपनी काव्य संग्रह “हृदयोद्गार” राज्यपाल राम नाईक को भेंट की। राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि यह काव्य संग्रह व्यक्ति को परिवार और भगवान पर विश्वास रखने का संदेश देती है। राज्यपाल ने इस अवसर पर रमेश चन्द्र अग्रवाल को अपनी पुस्तक राज्यपाल राम नाईक के जीवन व सियासी संस्मरण पर आधारित पुस्तक चरैवेति चरैवेति भी उपहार स्वरूप दीं।
इस अवसर पर पुष्प लता अग्रवाल, विनय कुमार गुप्ता, चन्द्र लता अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल उपस्थित रहे। हिन्दी, अंग्रेजी और जर्मनी में पुस्तक लिख चुके रमेश चन्द्र अग्रवाल टिकाऊ कृषि विशेषज्ञ रहे हैं। अपनी पत्नी पुष्प लता से प्रेरित होकर उन्होंने “हृदयोद्गार” में भक्ति, सामाजिक, राजनैतिक और सौहार्द की कविताएं लिखी हैं।