घर से ऑफिस तक आपकी जिंदगी बना देंगे आसान, देखिये कुछ ऐसे गैजेट्स

0
58

आज की दुनिया में हर इंसान एक आसान जिंदगी जीना चाहता है। इसके लिए कई लोग तरह-तरह की चीजों का प्रयोग करते हैं। यदि आप भी एक कर्मचारी हैं और रोजाना ऑफिस से आना जाना रहता है, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे चार Gadgets जो आपकी रोजाना जिंदगी को आसान बना देंगे।

 मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग स्टेशन:- 

किसी भी कर्मचारी के लिए आजकल स्मार्टफोन या फिर स्मार्टवॉच होना आम बात रह गई है। लेकिन कभी-कभी इनकी बैटरी लो होने के कारण इसका खामियाजा यूजर को भुगतना पड़ता है। ऐसी परिस्थिति के लिए DailyObjects 3-in-1 मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग स्टेशन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। यह सभी Qi Enabled डिवाइसेस को सपोर्ट करता है। इसकी मदद से आप स्मार्टफोन के अलावा एयर पोड्स और स्मार्ट वॉच को कहीं भी चार्ज कर सकते हैं। इसकी कीमत 4,999 रुपए है। आप इसको अमेजन पर जाकर खरीद सकते हैं।

बास मैसेंजर बैग:- 

ऑफिस जाते समय ज्यादातर लोगों को लैपटॉप लेकर जाना होता है जिसके लिए एक बैग की आवश्यकता होती है जो आपके लैपटॉप को सुरक्षित रखे। डेली ऑब्जेक्ट वेबसाइट पर बास मैसेंजर बैग मिल जायेगा जोकि देखने में काफी कूल लुक देता है। इस बैग में आप 17 इंच का लैपटॉप आसानी से रख सकते हैं। इसमें सॉफ्ट लेदर हैंडल, डिटैचेबल पैडेड शोल्डर स्ट्रैप और एक बैकसाइड स्लीव देखने को मिलती है। इसके अलावा अन्दर कई पॉकेट आपको मिल जायेंगी। इस बैग की MRP 4999 रुपये है। आप इस बैग को 3499 रुपये में खरीद सकते हैं।

पोर्टेबल लैपटॉप टेबल:-

यदि आप घर पर लैपटॉप से काम करते हैं तो आपके लिए पोर्ट्रोनिक्स की पोर्टेबल लैपटॉप टेबल आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। यह टेबल MDF बोर्ड, हाई-क्वालिटी ABS प्लस्टिक, एल्युमीनियम अलॉय लेग, और एंटी स्किड कुशन जैसे कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है। इसमें आपको इनबिल्ट स्टोरेज ड्रॉवर भी मिलता है। इसमें आप 17 इंच तक के लैपटॉप को एडजस्ट कर सकते है, इसके अलावा इसमें आपको कप होल्डर की सुविधा भी मिलती है। इस पोर्टेबल लैपटॉप टेबल की कीमत 1,374 रुपये है और कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी भी दे रही है।

 Zebronics Laptop Cooling Pad:-

जेब्रोनिक्स गैजेट्स के मामले में काफी जाना-माना ब्रांड है। यह कंपनी आपको लैपटॉप कूलिंग पैड एक अच्छा गैजेट दे रही है। Zebronics Zeb- NC3300 मॉडल आपको एक हल्के वजन के विकल्प के साथ मिलता है। इसमें आपको नीले कॅलर की LED लाइट और डुअल USB पोर्ट के साथ डुअल 120mm फैन भी देखने को मिलते हैं। ये फैन आपके लैपटॉप को लगातार काम करते समय कूल रखने में मदद करते हैं। इसके USB पोर्ट की से आप इसे लैपटॉप के जरिए ही आसानी से चार्ज भी कर सकते हैं। इसकी कीमत 599 रुपये है और 1 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here