गिरि ब्रदर्स लेकर आ रहा फिल्म पहली नजर, दर्शकों ने देखा धमाकेदार ट्रेलर

0
124

लखनऊ। राजधानी में गिरि ब्रदर्स समूह पहली नजर फिल्म का ट्रेलर दिखाकर
दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म पूरी तरह से सामजिक बुराईयों को दूर करने
पर आधारित है। इस फिल्म की शूटिंग नवाबों के शहर में ही हुई हैं। फिल्म
के दृश्य बेहद ही रोचक हैं। यह बातें फिल्म का ट्रेलर लांच करने के दौरान
शहर के नामचीन होटल विजय पैराडाइस में पत्रकार वार्ता के दौरान रामेश्वर
गिरी उर्फ सनि ने कही। उन्होंने बताया कि यह फिल्म 6 महीने के अंदर बनकर
तैयार हो जाएगी। इस दौरान पूर्व महापौर सुरेश अवस्थी, अरविंद मिश्र,
प्रमोद सिंह, अजय गिरी, संजय गिरी, पूर्व पार्षद अखिलेश गिरी समेत फिल्म
की पूरी टीम भी उपस्थित रही।
फिल्म का ट्रेलर देखते ही दर्शकों के तालियों से पूरा माहौल गूंज उठा। यह
फिल्म बेहतरीन डॉयलॉग, गाने, एक्शन हर तरह से भरपूर है। अम्बेडकर पार्क,
स्कार्पियों क्लब समेत राजधानी के कई इलाकों में इसकी शूटिंग की गई है।
कुछ दृश्य गोरखपुर के भी फिल्माए गए हैं। फिल्म के डॉयरेक्टर ने बताया कि
समाज की बुराईयों को दूर करना ही उनका मकसद है। इसी उद्देश्य को लेकर वह
आगे बढ़ रहे हैं। युवओं को यह फिल्म जरूर पसंद आएगी।

फिल्मों में बेहतर करने की तमन्ना
फिल्म के डॉयरेक्टर रामेश्वर गिरी उर्फ सनि ने खास बातचीत में बताया कि
उनको बचपन से ही फिल्मों को देखने का शौक था। वह गोरखपुर स्थित कुशीनगर
के छोटे से गांव कसमां में पले—बढ़े। इसके बाद नवाबों की नकरी में आकर
शिक्षा पूरी की। उन्होंने बताया कि वह किसी भी फिल्म को बहुत ही ध्यान से
देखते थे। हांलाकि, उनकी माता मालती गिरि और पिता सुरेश गिरि बेटे को
सरकारी नौकरी करने देखना चाहते थे। लेकिन फिल्मों के जरिए समाज में
बुराईयों को जड़ से उखाड़ फेंकने की तमन्ना उनके मन में बैठ चुकी थी।
इसलिए उन्होंने अपनी मंजिल को फोकस किया। आज उनको पूरा परिवार सपोट कर
रहा है। उन्होंने कहा कि दर्शकों को यदि यह फिल्म पसंद आती है, तो और भी
बेहतर प्रयास किए जाएंगे।

Attachments area

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here