लखनऊ। गोमती नगर विस्तार के सरयू अपार्टमेंट में हाई सिक्योरिटी के बावजूद चोरों ने सेल्स टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर के बंद फ्लैट से 25 लाख के गहने व नकदी साफ कर दी। वारदात के दौरान गेट पर सुरक्षाकर्मी मौजूद थे, लेकिन उन्हें भनक तक नहीं लगी। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
सरयू अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर बी3- 3082 के मालिक असिस्टेंट कमिश्नर सेल्स टैक्स संजय शुक्ला हैं। वह वाराणसी में तैनात हैं। पिछले कई दिनों से उनका पूरा परिवार शहर से बाहर था और फ्लैट में ताला बंद था। गुरुवार सुबह पड़ोसियों ने उनके फ्लैट का ताला टूटा देख सरयू आरडब्ल्यूए के सचिव रमेश दुबे को जानकारी दी। उन्होंने पुलिस व फ्लैट मालिक को सूचना दी। इसके बाद सहायक आयुक्त के घर वाले आनन-फानन में अपार्टमेंट पहुंचे।
तीन चोरों ने अंजाम दी वारदात
पुलिस की छानबीन के दौरान पता चला की आपर्टमेंट के सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है। वारदात को तीन चोरों ने अंजाम दिया है। तीनों की साफ तस्वीर दिख रही है। तीनों दीवार फांद कर आये और फ्लैट में रखी ज्वैलरी व नकदी समेट ले गए। फ्लैट मालिक के घर वालों की मौजूदगी में आरडब्ल्यूए के सचिव ने चोरी गए सामान का आंकलन किया और पुलिस को बताया कि 23 लाख के गहने व दो लाख रुपये से अधिक कैश चोर उठा ले गए हैं। वारदात की सूचना पर लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे भी मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक गोमती नगर विस्तार पवन कुमार पटेल के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टीम बनाई गई है। फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
पशुपति अपार्टमेंट में भी लेखाधिकारी के फ्लैट से लाखों उड़ाए
हजरतगंज में राय मोहन मार्ग स्थित पशुपति अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर बी-109 से चोरों ने लाखों की ज्वैलरी व 60 हजार रुपये कैश उड़ा दिए। यह फ्लैट उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में लेखाधिकारी रितु सिंह का है। वह दो मई को फ्लैट में ताला लगाकर किसी काम से नोएडा गई थीं। सोमवार को उन्हें फ्लैट में चोरी होने की जानकारी मिली तो उन्होंने कार्यालय के सहायक लेखाधिकारी अंबिका नाथ सिंह को फ्लैट पर भेजा। अंबिका ने हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया है कि फ्लैट से लाखों रुपये के गहने व करीब 60 हजार रुपये कैश चोरी हुए हैं। इंस्पेक्टर हजरतगंज श्यामबाबू शुक्ल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर अपार्टमेंट व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के माध्यम से चोरों का सुराग लगाया जा रहा है।