दिसंबर माह के आखिरी सप्ताह के दिन सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के बच्चों के शहादत को याद करने के होते है। गुरु गोविंद सिंह जी के चारों सुपुत्र गुरु बाबा अजीत सिंह जी , बाबा जुझार सिंह जी, बाबा जोरावर सिंह जी, बाबा फतेह सिंह जी तथा माता गुजरी जी ने मुगलों से अपने धर्म की रक्षा करने के लिए अपनी शहादत दी। इस अवसर पर गुरु नानक नगर आलमबाग के निवासियों ने उनकी शहादत को याद करने तथा आने वाली पीढ़ी को उनके और उनकी शहादत के बारे में बताने के लिए बलविंदर सिंह सेठी और मनजीत सिंह के सहयोग से चार साहिबजादे फिल्म को दिखाया। जिसको गुरु नानक नगर निवासियों निवासियों ने बड़ी श्रद्धा पूर्वक देखा तथा उनकी शहादत को नम आंखों से याद किया।